scorecardresearch
 

'फ्रेंडली रिलेशन...', भारत-चीन के साथ नेपाल के संबंधों पर बोले PM केपी ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि नेपाल भारत और चीन दोनों के साथ संतुलित तरीके से फ्रेंडली रिलेशन बनाए रखता है. उन्होंने पड़ोसी देशों के बीच विवादों को स्वाभाविक बताते हुए इन्हें खुले संवाद के माध्यम से सुलझाने पर जोर दिया.

Advertisement
X
नेपाल के पीएम केपी ओली
नेपाल के पीएम केपी ओली

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को कहा कि नेपाल भारत और चीन दोनों के साथ "संतुलित" तरीके से फ्रेंडली रिलेशन बनाए रखता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पड़ोसी देशों के बीच कभी-कभार होने वाले मुद्दे "स्वाभाविक" हैं और उन्हें "खुले संवाद" के माध्यम से सुलझाया जा सकता है.

Advertisement

एक पुस्तक विमोचन समारोह में बोलते हुए ओली ने कहा, "हम अपनी भूमि का इस्तेमाल अपने किसी भी पड़ोसी के खिलाफ नहीं होने देंगे." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नेपाल ईमानदारी के सिद्धांतों का पालन करके दोनों देशों के साथ "अच्छे और फ्रेंडली रिश्ते" बनाए रखता है.

यह भी पढ़ें: क्या चीन से घिरता जा रहा है भारत? पाकिस्तान, नेपाल और अब बांग्लादेश... पड़ोसी मुल्कों ने कैसे बढ़ाई चिंता

विवाद होना सामान्य बात है- ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि पड़ोसियों के बीच विवाद पैदा होना सामान्य बात है, लेकिन उन्होंने कहा कि इन्हें रचनात्मक संवाद के माध्यम से सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "यदि हम अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को बनाए रखते हुए सच्चाई और साक्ष्यों के आधार पर उचित समाधान की तलाश करते हैं, तो समस्याएं पैदा नहीं होंगी."

Advertisement

ओली ने संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता को दोहराया और मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत की, उन्होंने कहा कि चुनौतियों के लिए केवल जियो-पॉलिटिकल फैक्टर्स को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है.

ओली को माना जाता है चीन समर्थक

केपी ओली ने भारत पक्ष से नेपाल-इंडिया एमिनेंट पर्सन ग्रुप (ईपीजी रिपोर्ट) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को स्वीकार करने की अपील, जिसमें 1950 की शांति और मैत्री संधि की समीक्षा जैसे विषयों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को स्वीकार करने से सीमा मुद्दों और अन्य मामलों के बारे में बातचीत को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी-नेपाल बॉर्डर पर SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन, तस्कर के कब्जे से 80 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

नेपाल के मौजूदा पीएम ओली को अक्सर चीन समर्थक माना जाता है, जिन्होंने 2016 में ट्रांजिट और ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट (टीटीए) पर हस्ताक्षर किए थे, जिसने नेपाल को अपने विदेशी व्यापार के लिए चीनी समुद्री और लैंड्स पोर्ट तक पहुंच हासिल हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement