scorecardresearch
 

PM मोदी ने तुलसी गबार्ड को गिफ्ट किया महाकुंभ का पवित्र जल, रिटर्न में मिली तुलसी की माला, VIDEO

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें तुलसी गबार्ड का भारत में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. साथ ही कहा कि अमेरिका और भारत दोनों आतंकवाद का मुकाबला करने, समुद्री और साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की
पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ से लाया गया गंगाजल उन्हें भेंट किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें तुलसी गबार्ड का भारत में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. साथ ही कहा कि अमेरिका और भारत दोनों आतंकवाद का मुकाबला करने, समुद्री और साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने पोस्ट में कहा कि तुलसी गबार्ड का भारत में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया. 

Advertisement

 

 

इस दौरान तुलसी गबार्ड ने पीएम मोदी को तुलसी की माला भेंट की. वहीं, महाकुंभ के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को बताया कि 26 फरवरी को संपन्न हुए इस धार्मिक समागम में 66 करोड़ से ज्यादा लोग आए, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम बन गया.

पीएम मोदी से मुलाकात करने से पहल तुलसी गबार्ड ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित बैठक में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा अमेरिकी धरती पर की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया.

यहां देखें पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड की मुलाकात का VIDEO...

 

श्रीमद्भगवत गीता से मिलता है मार्गदर्शनः तुलसी

हिंदू धर्म को मानने वाली तुलसी गबार्ड ने समाचार एजेंसी ANI को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह अक्सर अच्छे और कठिन समय दोनों में श्रीमद्भगवत गीता में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं से शक्ति और मार्गदर्शन प्राप्त करती हैं.

Advertisement

 


भारत-अमेरिका संबंधों की प्रबल समर्थक हैं तुलसी

तुलसी गबार्ड रविवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचीं. खुफिया सहयोग, साइबर सुरक्षा और रक्षा संबंधों पर भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत की. उनकी यह यात्रा फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद हुई है. जहां उन्होंने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की थी और उन्हें भारत-अमेरिका संबंधों का प्रबल समर्थक बताया था.

गबार्ड ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग संबंधी बैठकों में शिरकत की

अपनी यात्रा के दौरान तुलसी गबार्ड ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर हुई बैठकों और सम्मेलनों में भाग लिया. वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में आयोजित एक सम्मेलन में लगभग 20 देशों के खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों के साथ शामिल हुईं. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 2022 से रायसीना डायलॉग के साथ आयोजित हुआ.

तुलसी गबार्ड की दूसरी विदेशी यात्रा

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनने के बाद तुलसी गबार्ड की यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा है .इससे पहले उन्होंने जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement