scorecardresearch
 

'आज से शुरू हो रहा भारतीय नववर्ष', 'मन की बात' के 120वें एपिसोड में PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा, 'यह हम सबके लिए गर्व करने वाली बात है कि आज हमारे योग और पारंपरिक दवाइयों को लेकर पूरी दुनिया में जिज्ञासा बढ़ रही है. बड़ी संख्या में युवा योग और आयुर्वेद को वेलनेस का एक बेहतरीन माध्यम मानकर इसे अपना रहे हैं. अब जैसे दक्षिण अमेरिका का देश चिली है. वहां आयुर्वेद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.'

Advertisement
X
'मन की बात' का 120वां एपिसोड
'मन की बात' का 120वां एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान देशवासियों को संबोधित किया. 120वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है. इस बार विक्रम संवत 2082 (दो हजार बयासी) शुरू हो रहा है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'आज बहुत पावन दिन पर मुझे आपसे 'मन की बात' करने का अवसर मिला है. आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है। इस बार विक्रम संवत 2082 (दो हजार बयासी) शुरू हो रहा है. इस समय मेरे सामने आपकी ढेर सारी चिट्ठियां रखी हुई हैं. कोई बिहार से हैं, कोई बंगाल से, कोई तमिलनाडु से हैं, कोई गुजरात से हैं. इनमें बड़े रोचक तरीके से लोगों ने अपने मन की बातें लिखकर भेजी हैं. कई सारी चिट्ठियों में शुभकामनाएं भी हैं, बधाई संदेश भी हैं.'

'पिछले 7-8 साल में 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी का संरक्षण हुआ'

'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग विषयों पर बात करते हैं. आज के एपिसोड में उन्होंने कहा, 'बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं. पिछले कुछ सालों में इस अभियान के तहत देश के कई हिस्सों में जल संरक्षण के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. मैं आपको एक दिलचस्प आंकड़ा देता हूं. पिछले 7-8 साल में नए बने टैंक, तालाब और अन्य वॉटर रिचार्ज स्ट्रक्चर से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर से भी ज्यादा पानी का संरक्षण हुआ है.' 

Advertisement

'पूरी दुनिया में बढ़ रही योग और पारंपरिक दवाइयों की लोकप्रियता'

पीएम मोदी ने कहा, 'यह हम सबके लिए गर्व करने वाली बात है कि आज हमारे योग और पारंपरिक दवाइयों को लेकर पूरी दुनिया में जिज्ञासा बढ़ रही है. बड़ी संख्या में युवा योग और आयुर्वेद को वेलनेस का एक बेहतरीन माध्यम मानकर इसे अपना रहे हैं. अब जैसे दक्षिण अमेरिका का देश चिली है. वहां आयुर्वेद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. पिछले साल मैं ब्राजील की यात्रा के दौरान चिली के राष्ट्रपति से मिला था. आयुर्वेद की इस लोकप्रियता को लेकर हमारे बीच काफी चर्चा हुई थी. मुझे Somos India नाम की टीम के बारे में पता चला है. स्पैनिश में इसका अर्थ है- We are India. यह टीम करीब एक दशक से योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने में जुटी है. उनका फोकस इलाज के साथ-साथ एजुकेशनल प्रोग्राम पर भी है. वे आयुर्वेद और योग से संबंधित जानकारियों को स्पैनिश भाषा में ट्रांसलेट भी करवा रहे हैं. सिर्फ पिछले वर्ष की बात करें, तो उनके अलग-अलग इवेंट्स और कोर्सेस में करीब 9 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. मैं इस टीम से जुड़े सभी लोगों को उनके इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'

पीएम मोदी ने किया रैपर हनुमान काइन्ड का जिक्र

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमारे स्वदेशी खेल अब पॉपुलर कल्चर के रूप में घुल-मिल रहे हैं. मशहूर रैपर हनुमान काइन्ड को तो आप सभी जानते ही होंगे. आजकल उनका नया गाना 'Run It Up' काफी फेमस हो रहा है. इसमें कलारिपयट्टू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को शामिल किया गया है. मैं हनुमान काइन्ड को बधाई देता हूं कि उनके प्रयास से हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स के बारे में दुनिया के लोग जान पा रहे हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement