प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अमेरिका दौरे के लिए रवाना होने वाले हैं. बतौर पीएम वह अब तक 8 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं और अब नौवीं यात्रा करने वाले हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होगा. यह सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में होगा.
भारतीय प्रधानमंत्रियों के अमेरिका दौरे
पीएम मोदी के इस दौरे के बीच भारतीय प्रधानमंत्रियों के इतिहास पर नजर डालते हैं तो मिलता है कि पहले पीएम रहे जवाहर लाल नेहरू अपने कार्यकाल के दौरान 4 बार अमेरिका की यात्रा पर गए थे. मोदी और उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सहित अब तक कुल 9 भारतीय प्रधानमंत्रियों ने आधिकारिक रूप से अमेरिका का दौरा किया है. पीएम रहे मनमोहन सिंह ने 8 बार अमेरिका की यात्रा की, जबकि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 4 बार अमेरिका का दौरा किया. वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी भी 4 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा पीएम रही इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने (3 बार), पी.वी. नरसिम्हा राव (2 बार), और मोरारजी देसाई व आई.के. गुजराल 1-1 बार अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं.
1. पंडित जवाहरलाल नेहरू (1947-1964)
यात्राएं: 4 बार
कब की यात्राएं: 1949, 1956, 1960, 1961
पीएम नेहरू ने अमेरिका के दौरे के दौरान कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ किया है. इसी दौरान भारत ने गुटनिरपेक्षता को अपनाया था, तब शीतयुद्ध का दौर चल रहा था. पीएम नेहरू ने अमेरिका के साथ बैलेंस बनाकर रखा. साल 1960 में उन्होंने UN जनरल असेंबली को संबोधित किया था.
2. इंदिरा गांधी (1966-1977, 1980-1984)
यात्राएं: 3 बार
कब की यात्राएं: 1966, 1968, 1970
4. मोरारजी देसाई (1977-1979)
यात्रा: 1 बार
कब: 1978
5. राजीव गांधी (1984-1989)
यात्राएं: 3 बार
प्रमुख यात्रा वर्ष: 1985 में दो बार, 1987
6. अटल बिहारी वाजपेयी (1998-2004)
यात्राएं: 4 बार
प्रमुख यात्रा वर्ष: 2000, 2001, 2002, 2003
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एकमात्र विदेशी नेता थे जिन्होंने अमेरिका की 106वीं कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था. उनका यह संबोधन ऐतिहासिक माना जाता है, क्योंकि किसी भी विदेशी नेता को इस तरह का सम्मान बहुत कम ही मिला है. वाजपेयी के वक्तव्य ने भारत-अमेरिका के संबंधों को एक नई दिशा दी और दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी की नींव रखी.
7. डॉ. मनमोहन सिंह (2004-2014)
यात्राएं: 8 बार
प्रमुख यात्रा वर्ष: 2005, 2009, 2013
पीएम मनमोहन सिंह की यात्रा कई मामलों में खास रही. उन्होंने अमेरिकी दौरे पर 59वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में हिस्सा लिया और महासभा को संबोधित किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश से मुलाकात की और संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान, अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई, पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ सहित अन्य भाग लेने वाले नेताओं के साथ बहुपक्षीय वार्ता की. इसके साथ ही, जी4 देशों के नेताओं से भी बातचीत की. वह अमेरिका में स्टेट विजिट पर भी गए थे.
पीएम मोदी की यात्रा का पूरा विवरण
बता दें कि पीएम मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह क्वाड लीडर्स समिट के अलावा कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा 21 सितंबर से शुरू होगा. वह 21 सितंबर को डेलावेयर के विलिंगटन में चौथे क्वाड लीडर्स समिट में शिरकत करेंगे. इसके बाद 22 सितंबर को वह न्यूजर्सी में भारतीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे के आखिरी दिन 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में भी हिस्सा लेंगे.
बाइडेन के होमटाउन में होगी क्वाड की बैठक
क्वाड संगठन की बैठक 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के होमटाउन डेलावेयर में होगी. पहले क्वाड की बैठक भारत में जनवरी 2024 में होनी थी. लेकिन किसी कारण से इस समिट को सितंबर तक टाल दिया गया था. भारत 2025 में क्वाड संगठन की मेजबानी करेगा.
क्वाड समिट से इतर पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की द्विपक्षीय मुलाकात होगी. इसके अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकें होंगी. इसके अलावा पीएम मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी पर कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे.
क्वाड समिट चार देशों का संगठन है, जिसमें भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. इसका गठन 2007 में हुआ था. लेकिन 2017 में इसे दोबारा एक्टिव किया गया. इस संगठन का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को रोकना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजर्सी में 22 सितंबर को पीएम मोदी के मेगा इवेंट के लिए भारतीय समुदाय के 24000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे. इस इवेंट का नाम 'मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर' होगा. इस इवेंट में अमेरिका के 50 में से 42 राज्यों के भारतीय मूल के नागरिक शामिल हो सकते हैं. पीएम मोदी ने 2019 में इसी तर्ज पर टेक्सास में 'Howdy Modi' मेगा इवेंट को संबोधित किया था, जहां पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भी शिरकत की थी.