scorecardresearch
 

PM Modi Speech: 'BJP को 370 तो NDA को 400 पार', पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए सेट किया टारगेट

PM Modi Lok Sabha Speech: पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं. इससे मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है. इन्होंने लंबे समय तक वहां रहने का संकल्प लिया है. अब कई दशक तक जैसे यहां बैठे थे, वैसे ही कई दशक तक वहां बैठने का आपका संकल्प जनता जनार्दन पूरा करेगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के निचले सदन लोकसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं. इससे मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है क्योंकि विपक्ष ने लंबे समय तक विपक्ष में ही रहने का संकल्प लिया है. अब कई दशकों तक जैसे सत्ता पक्ष में बैठे थे, वैसे ही कई दशकों तक अब विपक्ष में बैठने का आपका संकल्प जनता जनार्दन जरूर पूरा करेगी.

मोदी ने कहा कि आप लोग (विपक्ष) जिस प्रकार से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं. मैं पक्का मानता हूं कि जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप आज जिस ऊंचाई पर हैं, उससे भी अधिक ऊंचाई पर जरूर पहुंचेगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे.

कब तक समाज को बांटता रहेगा विपक्ष

पीएम मोदी ने विपक्ष पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि कब तक विपक्ष समाज को बाटंता रहेगा. इन लोगों ने देश को बहुत तोड़ा है. चुनाव का वर्ष है, कुछ मेहनत करते है. कुछ नया निकालकर लाते. वही पुरानी ढपली पुराना राग. चलिए ये भी मैं आपको सीखाता हूं. 

Advertisement

मोदी ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बेहतरीन मौका मिला था. दस साल कम नहीं होते. लेकिन उस दायित्व को निभाने में विफल हुए. जब खुद विफल हो गए तो विपक्ष में कुछ अच्छे लोग भी हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया. क्योंकि उनकी छवि उभरेगी तो किसी की छवि दब जाएगी. एक प्रकार से इतना बड़ा नुकसान कर दिया, खुद का भी और विपक्ष का भी. संसद का भी और देश का भी. इसलिए मैं हमेशा चाहता हूं कि देश को एक स्वस्थ अच्छे विपक्ष की बहुत जरूरत है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, खुद कांग्रेस ने भी उसका खामियाजा उठाया है. परिवारवाद की सेवा तो करनी पड़ती है. खड़गे इस सदन से उस सदन में चले गए. गुलाम नबी तो पार्टी से ही शिफ्ट कर गए. ये सब परिवारवाद की भेंट चढ़ गए. एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में अपनी ही दुकान को ताला लगाने की नौबत आ गई. 

परिवारवाद देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है

पीएम ने कहा कि देश परिवारवाद से त्रस्त है. विपक्ष में एक ही परिवार की पार्टी है. हमें देखिए, ना राजनाथ जी की पॉलिटिकल पार्टी है, ना अमित शाह की पॉलिटिकल पार्टी है. जहां एक परिवार की पार्टी ही सर्वेसर्वा हो, वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. देश के लोकतंत्र के लिए परिवारवादी राजनीति हम सबकी चिंता का विषय होना चाहिए. मैं किसी परिवार के दो लोग प्रगति करते हैं, उसका स्वागत करूंगा लेकिन सवाल ये है कि परिवार ही पार्टियां चलाती हैं. ये लोकतंत्र का खतरा है.

Advertisement

हम कहते हैं 'मेक इन इंडिया', कांग्रेस कहती है 'कैंसिल', हम कहते हैं, 'संसद की नई इमारत', कांग्रेस कहती है 'कैंसिल'. मैं हैरान हूं कि ये मोदी की उपलब्धि नहीं है बल्कि देश की उपलब्धियां है. इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे?

कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं

मोदी ने कहा कि हमारे लक्ष्य और हौसले बहुत बड़े हैं. आज पूरी दुनिया इसे देख रही है. एक कहावत है 'नौ दिन चले, ढाई कोस'. ये कहावत पूरी तरह कांग्रेस को परिभाषित करती है. ये कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं. आज देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस रफ्तार की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमने गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए. शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बने हैं. अगर कांग्रेस की रफ्तार से ये घर बने होते तो इतना काम करने में 100 साल लग जाते. पांच पीढ़ियां गुजर जाती.

मोदी ने कहा कि हमने दस साल में 40 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ. अगर कांग्रेस की रफ्तार से देश चलता तो इस काम को करने में 80 साल लग जाते. एक प्रकार से चार पीढ़ियां गुजर जाती. हमने 17 करोड़ गैस कनेक्शन दिए. अगर कांग्रेस की चाल से चलते तो ये कनेक्शन देने में और 60 साल लग जाते. तीन पीढ़ियां धुएं में खाना पकाते-पकाते थक जाती. हमारी सरकार में सैनिटेशन कवरेज 40 फीसदी से 100 फीसदी तक पहुंची है. कांग्रेस की रफ्तार होती तो ये काम होते-होते 60-70 साल और लगते और कम से कम तीन पीढ़ियां गुजर जाती लेकिन फिर भी गारंटी नहीं होती.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो मानसिकता है, उससे देश को नुकसान हुआ है. कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी भी विश्वास नहीं किया. वे अपने आप को शासक मानते रहे और जनता जनार्दन को हमेशा कमतर आंकते रहे. 

नेहरू जी भारतीयों को आलसी समझते थे

मोदी ने कहा कि लाल किले से प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी ने कहा था कि हिंदुस्तान में काफी मेहनत की आदत आमतौर पर नहीं है. हम इतना काम नहीं करते थे, जितना कि यूरोप, जापान, चीन, रूस या अमेरिका वाले करते हैं. ये ना समझिए ये कौमें जादू से खुशहाल हुई, वे मेहनत और अक्ल से हुई हैं.

मोदी ने कहा कि नेहरू जी भारतीयों को आलसी समझते थे. इंदिरा जी की सोच भी कोई अलग नहीं थी. इंदिरा जी ने कहा था कि हमारी आदत ये है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मतुष्टि की भावना से भर जाते हैं और जब कोई कठिनाई आ जाती है तो हम नाउम्मीद हो जाते हैं. कभी-कभी तो ऐसा लगने लगता है कि पूरे राष्ट्र ने ही पराजय भावना को अपना लिया है. ये सोच है इनकी हमारे देश के, भारतीयों के प्रति. 

अब अलायंस का अलाइनमेंट बिगड़ गया

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस खुद को शासक समझती है. वो एक परिवार से आगे सोच नहीं सकती. कुछ दिन पहले भानुमति का कुनबा जोड़ा और अब अलायंस का अलाइनमेंट बिगड़ गया है. इनको एक दूसरे पर भी भरोसा नहीं. हमारा पहला कार्यकाल इनके गड्डे भरने में लग गया. दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी. कांग्रेस की मानसिकता से देश को नुकसान हुआ है. 

Advertisement

अंतरिक्ष से ओलंपिक तरक नारी शक्ति की गूंज

पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों की ताकत से 370 खत्म हुआ. हमने 370 खत्म होते हुए देखा है. अंतरिक्ष से ओलंपिक तरक नारी शक्ति की गूंज है. उत्तर से दक्षिण तक पूर्व से पश्चिम तक लोगों ने दशकों से अटकी-भटकी-लटकी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरे होते हुए देखा है. हमने अंग्रेजी शासन के पुराने कानूनों से हटकर हमने न्याय संहिता तक प्रगति की. हमारी सरकार ने सैंकड़ों ऐसे कानूनों को खत्म किया, जो प्रासंगिक हो गए थे. 

एनडीए अबकी बार 400 पार, बीजेपी 370

मोदी ने कहा कि देश में एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ है, जो भारत की महान परंपरा को ऊर्जा देता रहेगा. हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है. ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन बाकी हैं. पूरा देश कह रहा है अबकी बार मोदी सरकार. मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता. लेकिन मैं देख रहा हूं कि देश का मिजाज एनडीए को 400 पार कराकर रहेगा और बीजेपी को 370 सीटें अवश्य देगा. हमारा तीसरा कार्यकाल अगले 1000 सालों के लिए मजबूत नींव रखने का काम करेगा.

मोदी का ओबीसी को लेकर कांग्रेस पर तंज

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के हमारे साथी ओबीसी को लेकर बहुत चिंता जताते हैं. वे हमसे हिसाब मांगते हैं कि सरकार में कितने ओबीसी हैं. मैं हैरान हूं कि उन्हें सबसे बड़ा ओबीसी नजर नहीं आता. कांग्रेस को मेरे जैसा ओबीसी नजर नहीं आता.  उस  संस्था में कितना ओबीसी थे. 

Advertisement

बेटियों को लेकर समाज की सोच बदली

उन्होंने कहा कि देश के हर सेक्टर में बेटियों के लिए दरवाजे खड़े हैं. आज बेटियां फाइटर जेट उड़ा रही हैं. आज देश में एक करोड़ लखपति दीदी हैं. हमारे देश में बेटियों को लेकर जो सोच थी, आज वो सोच तेजी से बदल रही है. बारीकी से देखेंगे तो पता चलेगा तो दिखेगा की सुखद बदलाव आ रहा है. पहले बेटी के जन्म पर उसके लालन-पालन की चिंता होती थी. लेकिन आज बेटी के पैदा होने पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलने की चर्चा होती है. पहले सवाल होता था कि गर्भवति होने पर नौकरी नहीं कर पाओगी. आज कहा जाता है कि 26 हफ्ते की पेड लीव और बाद में अगर छुट्टी चाहिए तो मिलेगी.

कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर का किया अपमान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले जब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया, तब ओबीसी समाज के उस महापुरुष के साथ कैसा व्यवहार हुआ, हम सबको पता है. वह 1970 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन उन्हें पद से हटाने के लिए कैसे-कैसे खेल खेले गए थे. उनकी सरकार अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया. दरअसल कांग्रेस को अति पिछड़ा व्यक्ति बर्दाश्त नहीं हुआ. कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर को प्रतिपक्ष के नेता के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कारण दिया कि वह संविधान का सम्मान नहीं कर सकते. जिस कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन संविधान की रक्षा के लिए लगा दिया, उसका अपमान कांग्रेस पार्टी ने किया.

Advertisement

कांग्रेस ने किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाए

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को हाशिए पर डाल दिया गया था. उनके नाम पर कांग्रेस ने सिर्फ आंसू बहाए, कुछ नहीं किाय. हमने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की. हमने सवा लाख रुपये से अधिक का दलहन और तिलहन खरीदा है. कांग्रेस ने पीएम सम्मान निधि का मजाक उड़ाया. लेकिन हमने किसानों के लिए धरातल पर काम किया. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में मछुआरों का जिक्र तक नहीं किया था. हमारी सरकार में पहली बार मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया. पहली बार पशुपालक और मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया.

कांग्रेस जब भी आई, महंगाई लेकर आई

पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू जी हमेशा महंगाई का गीत गाते रहे. वह हमेशा महंगाई कंट्रोल करने में 'नहीं' का गीत गाते रहे. जब भी कांग्रेस आती है, महंगाई लेकर आती है. उनके कार्यकाल में हर चीज की कीमत बढ़ती है. कांग्रेस महंगाई को लेकर हर बार लाचार दिखी. देश में मंहगाई को लेकर दो गाने सुपरपहिट हुए. 'महंगाई मार गई', 'महंगाई डायन खाए जात है'. ये दोनों गाने कांग्रेस के शासनकाल में आए थे. यूपीए कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी. हमारी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखा है. 

जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चलती रहेगी. जिसने देश को लूटा है, उसको लौटाना होगा. कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाती है. जिसको जितना जुल्म करना है, वो कर ले. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे. मेरे पर जो जुल्म करना है, कर लें. हम नहीं रुकेंगे. 

नेहरू की गलतियों की हमें कीमत चुकानी पड़ी

मुझे मेरी सेना पर पूरा भरोसा है. देश के इतने टुकड़े कर चुके हो, और टुकड़े करोगे. कब तक देश के टुकड़े करोगे. कुछ लोग अलग देश की बात करते हैं. देश में जोड़ने की नहीं बल्कि तोड़ने की बात होती है. आर्टिकल 370 को लेकर हौव्वा मचा रखा था. लेकिन कश्मीर के लोगों ने आर्टिकल 370 को हटाने का खुले दिल से स्वागत किया. कश्मीर के लोगों को नेहरू जी की गलतियों की बहुत बड़ी गलती चुकानी पड़ी है. वो भले ही गलतियां करके गए लेकिन हम मुसीबत झेलकर भी गलतियां सुधारने की कोशिश जारी रहेगी. हम रुकने वाले नहीं हैं. हमारे लिए नेशन फर्स्ट है. 

वे नामदार, हम कामदार हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो नामदर हैं, हम कामदार हैं. हर कामदारों को नामदार से सुनना पड़ता है. हम सुनते भी रहेंगे और काम भी करते रहेंगे. हम सब मिलकर देश निर्माण काम काम करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement