भारतीय जनता पार्टी की शुक्रवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए और उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को संबोधित किया. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ. इस दौरान पीएम ने कहा कि, चार जातियों को ध्यान में रख कर काम करना चाहिए, ये चार जातियां हैं- युवा, गरीब, महिला और किसान.
अब मिशन मोड में करना होगा कामः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि अब मिशन मोड में काम करना होगा. पदाधिकारियों को कहा गया कि वह सोशल मीडिया पर aggressive होकर अपनी बात कहें और सोशल मीडिया के ज़रिए केंद्र सरकार गरीब कल्याण योजनाओं से संबंधित Data ज़्यादा शेयर करें. विपक्षी दलों के निगेटिव प्रचार वाले तथ्यों के अनुसार पॉजिटिव जवाब दें. पार्टी महासचिव सुनील बंसल ने इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के फीडबैक को लेकर प्रेजेंटेशन दी.
दो दिवसीय है बैठक, शनिवार को भी रहेगी जारी
बता दें कि, शुक्रवार को बीजेपी की हुई बड़ी बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान पीएम मोदी ने नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया. यह बैठक दो दिवसीय है और कल शनिवार को भी जारी रहेगी. इस मीटिंग में गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस करने के साथ ही उन्हें पार्टी से जोड़ने और उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताने का निर्देश दिया गया.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
आने वाला साल 2024 चुनावों का साल है. अगले छह महीने के भीतर मोदी सरकार के पांच साल पूरे होने के साथ लोकसभा चुनाव भी हो जाएंगे. ऐसे में बीजेपी अभी से चुनावी मोड में हैं. पांच राज्यों में आए चुनावी परिणामों से पार्टी का उत्साह भी बढ़ा हुआ है, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने इसे संभालते हुए कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के लिए नए सिरे से जुट जाने के लिए निर्देशित किया है.
एक नजर डालें तो 2019 में लोकसभा चुनाव का ऐलान 10 मार्च को हुआ था. अगर इस बार भी इसी तारीख के आसपास चुनाव का ऐलान होता है तो अब सिर्फ 79 दिन शेष रह गए हैं. उधर, संसद में 146 सांसदों के निलंबन के बीच विपक्ष गठबंधन की चौथी बैठक कर चुका है.
नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी अगले महीने 160 सीटों पर उम्मीदवारों तक का ऐलान कर सकती है. कुल मिलाकर लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं.