scorecardresearch
 

96 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, PM मोदी और अमित शाह ने घर जाकर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर गए. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आडवाणी जी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं."

Advertisement
X
पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की
पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की

पूर्व उपप्रधानमंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी बुधवार को 96 साल के हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर गए. दरअसल, अगले साल जनवरी महीने में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसके चलते भी पीएम, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की आडवाणी से मुलाकात महत्वपूर्ण बताई जा रही है. कारण, माना जा रहा है कि ये तीनों ने बधाई के साथ ही आडवाणी को राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता देने भी पहुंचे थे.

Advertisement

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आडवाणी जी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं."

एक अन्य पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने आडवाणी को ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक बताया, जिन्होंने महान योगदान दिया है जिससे हमारे देश को मजबूत किया गया है. मोदी ने कहा, "उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं."

उन्होंने कहा, राष्ट्र निर्माण की दिशा में आडवाणी के प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहेंगे.

वहीं अमित शाह ने आडवाणी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आडवाणी ने अपनी अथक मेहनत और संगठनात्मक कौशल से भाजपा को पोषित किया. गृह मंत्री ने कहा, "भाजपा की स्थापना से लेकर पार्टी के सत्ता में आने तक, आडवाणी जी का अतुलनीय योगदान प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत है."

Advertisement

राजनाथ सिंह ने आडवाणी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए भी प्रार्थना की और कहा कि उन्होंने भाजपा को बड़ी ताकत प्रदान की है. उन्होंने लिखा, "बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हम सभी के प्रेरणास्रोत श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वह भारतीय राजनीति के एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं और उन्होंने भाजपा संगठन को भी बड़ी ताकत प्रदान की है. सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहने वाले आडवाणी जी का योगदान एक लंबा समय, बेजोड़ है. मैं भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं." 

Live TV

Advertisement
Advertisement