Independence Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर अगले 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें (Vande Bharat Trains) चलाने का ऐलान किया है, जो देश के हर कोने को आपस में जोड़ेंगी.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें (Vande Bharat Trains) देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी.
75 Vande Bharat trains will connect every corner of India in 75 weeks of Amrit Mahotsav of Independence: PM Modi pic.twitter.com/2wIMt6hpXu
— ANI (@ANI) August 15, 2021
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज जिस गति से देश में नए एयरपोर्ट्स का निर्माण हो रहा है और उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को हवाई मार्ग से जोड़ रही है, वह भी अभूतपूर्व है.
पीएम मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 100 वर्षों तक का सफर भारत के सृजन का अमृतकाल है. सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास से लक्ष्य को हासिल करना है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में आज वो समय आ गया है, जो यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है. इस अमृतकाल में हमारे संकल्पों की सिद्धि, हमें आजादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी.