देश के नाम सोमवार को संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन का 25 प्रतिशत काम जो राज्यों को दिया गया था अब पूरा वैक्सीनेशन केंद्र के नेतृत्व में होगा. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि देश में 18+ का वैक्सीनेशन मुफ्त में होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि निजी अस्पतालों में पैसे देकर वैक्सीनेशन भी जारी रहेगा लेकिन इस दौरान सरचार्ज 150 रुपये से ज्यादा नहीं होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पैसे देखकर वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वो लोग ऐसा कर सकते हैं.
राज्यों को आईना दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सवाल उठ रहे थे कि वैक्सीनेशन के लिए ऐज ग्रुप क्यों बनाए गए, उम्र की सीमा केंद्र क्यों तय कर रहा है. देश के मीडिया के एक वर्ग ने इसे कैंपेन के रूप में भी चलाया गया. इसके बाद चर्चा की गई और राज्यों की मांग को देखते हुए इस साल 16 जनवरी से चली आ रही व्यवस्था में बदलाव किया गया.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने वैक्सीनेशन का 25 प्रतिशत काम राज्यों को सौंप दिया गया. एक मई से राज्यों को काम 25 प्रतिशत सौंप दिए गए. राज्यों ने भी प्रयास भी किया. उन्हें इस काम की कठिनाई का पता चला. वैक्सीन की विश्व में क्या स्थिति है, इससे राज्य भी परिचित हुए. इसके बाद कई राज्यों ने कहा कि पहले जैसी ही व्यवस्था लागू होनी चाहिए.
इसपर भी क्लिक करें- दिवाली तक देश के गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज, पढ़ें- पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अब राज्यों को केंद्र की तरफ से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 21 जून से यह व्यवस्था शुरू होगी. पीएम मोदी ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन के लिए सर्विस चार्ज 150 रुपये लिए जाएंगे. वैक्सीन की कीमत के अलावा 150 से ज्यादा का चार्ज नहीं लिया जाएगा.