scorecardresearch
 

पद्म पुरस्कारों के लिए PM मोदी ने मांगे नाम, असाधारण काम करने वालों को मिलेगा सम्मान

पद्म पुरस्कार (Padama Awards) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को ट्विटर (Twitter) पर लोगों से खास अपील की. पीएम मोदी ने लोगों से जमीनी स्तर पर समाज के लिए असाधारण काम कर रहे लोगों को पदम पुरस्कार के लिए नामित (Nominate) करने की अपील की है.

Advertisement
X
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'जमीनी स्तर पर काम कर रहे लोगों को नामित करें'
  • पद्म पुरस्कार को लेकर पीएम मोदी की अपील
  • 15 सितंबर तक कर सकते हैं नामांकन

पद्म पुरस्कार (Padama Awards) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को ट्विटर (Twitter) पर लोगों से खास अपील की. पीएम मोदी ने लोगों से जमीनी स्तर पर समाज के लिए असाधारण काम कर रहे लोगों को पदम पुरस्कार के लिए नामित (Nominate) करने की अपील की है.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भारत में बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग हैं जो जमीनी स्तर पर बहुत बेहतर कार्य कर रहे हैं. क्या आप ऐसे प्रेरणादायी लोगों को जानते हैं? आप ऐसे लोगों को पीप्लस पदमा के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं. 15 सितंबर तक नॉमिनेशन खुले हैं. padmaawards.gov.in.''

गौरतलब  है कि बीते जून के महीने में केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया था कि वह पद्म पुरस्कारों को 'जनता के पद्म' में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी नागरिकों से प्रतिष्ठित सम्मानों के लिए नॉमिनेशन और सेल्फ नॉमिनेशन सहित सिफारिशें करने का आग्रह किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि गणतंत्र दिवस, 2022 की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाने वाले पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन या सिफारिशें खुली हुई हैं, जिसकी अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2021 है.

बता दें कि साल 2014 से, केंद्र सरकार कई नायकों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है. गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों, भारत रत्न और पद्म विभूषण पुरस्कार विजेताओं से अनुरोध किया है कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, एससी, एसटी आदि में से प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के लिए मजबूत प्रयास किए जाएं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement