संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का नेता चुना गया. इस दौरान सबसे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा. इसके बाद एक-एक कर गठबंधन के सभी सहयोगियों ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया.
एनडीए संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा. इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया. प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं. आज हम एनडीए का नेता चुनने के लिए यहां आए हैं. मेरा मानना है कि इन सभी पदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है.
एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह प्रस्ताव केवल यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है. यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. यह देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें.
एनडीए संसदीय दल की बैठक में बीजेपी सांसद नितिन गडकरी ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की. इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ. पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है.
नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं. फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पूरे देश की सेवा है पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है. हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पूरे देश की सेवा है. पूरा भरोसा है, जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे. जो भी राज्य का है, हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. मैंने देखा है कि इधर-उधर कुछ लोग जीत गए हैं. अगली बार जो आएंगे तो सब हार जाएंगे. नीतीश ने आगे कहा कि उनलोगों (विपक्ष) ने आजतक कोई काम नहीं किया है. देश बहुत आगे बढ़ेगा. बिहार का सब काम हो ही जाएगा.
एनडीए की संसदीय दल की बैठक में शिवसेना (शिंदे) प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के नाम का समर्थन किया.
जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि आज राजनाथ जी, अमित शाह जी, नड्डा जी ने अपनी बात रखी. इस देश को पिछले 10 साल में जो कुछ मिला, उसे सबने देखा. मैं राजनाथ जी के प्रस्ताव का समर्थन करता हूं.
एनडीए की संसदीय दल की बैठक में जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने कहा कि मोदी जी आप देश के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. जब तक आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं. हमारा देश कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा.
एनडीए की संसदीय दल की बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने भी संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, एनडीए के सभी नेतागण, सभी संसद सदस्य और साथियों, मैं सभी का स्वागत करना चाहता हूं. आज यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी, अमित शाह साहब, गडकरी साहब ने प्रस्ताव रखा है, उसका समर्थन करने के लिए मैं यहां खड़ा हूं. मेरी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैं नरेंद्र मोदी जी के नाम का समर्थन करता हूं.
लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं. आपकी वजह से एनडीए को ये भारी जीत हासिल हुई है. इसका क्रेडिट आपको जाता है. ये कोई सामान्य बात नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार एनडीए को बड़ी जीत मिली है. आपकी वजह से आज पूरी दुनिया के सामने हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. देश के लोगों ने आपमें विश्वास जताया है.
एनडीए की संसदीय दल की बैठक में हिंदु्स्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक जीतनराम मांझी ने भी संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी यहां भारत नहीं बल्कि विश्व के प्रसिद्ध नेता मोदी जी के नाम का समर्थन करता हूं. हम उसी परिवार के हैं, जिसके दशरथ मांझी ने 24 साल छैनी-हथोड़ा लेकर पर्वत को काटा था. हम लगातार मोदी जी के साथ रहेंगे.
अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं करोड़ों देशवासियों के दिल में बसने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समेत सभी नवनिर्वाचित सांसदों का अपना दल की ओर से अभिनंदन करती हूं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के प्रस्ताव का मैं अपनी पार्टी की तरफ से पूरे दिल से समर्थन करती हूं. आपका एनडीए परिवार आपके साथ खड़ा है. आप हमारा नेतृत्व करें. हम राष्ट्रनिर्माण के लिए पूरे संकल्प से कार्य करेंगे.