scorecardresearch
 

ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में PM मोदी बने सबसे लोकप्रिय नेता, इन 21 देशों के दिग्गजों को छोड़ा पीछे

बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट ने अपने ताजा सर्वे Global Leader Approval Ratings के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें पीएम मोदी, जो बाइडेन, ऋषि सुनक, लोपेज ओब्रेडोर समेत दुनियाभर के 22 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. संस्थान ने ये सर्वे 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक किया है.

Advertisement
X
Global Leader Approval Ratings में पीएम मोदी टॉप पर
Global Leader Approval Ratings में पीएम मोदी टॉप पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय ग्लोबल लीडर्स की हालिया लिस्ट में विश्व के सभी दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. उन्हें दुनियाभर के 76 प्रतिशत लोगों ने दुनिया का सबसे बेहतर और लोकप्रिय ग्लोबल लीडर माना है. वहीं इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 41 प्रतिशत वोट के साथ 7वें स्थान पर हैं, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 34 प्रतिशत वोट मिले हैं और वह 13वें स्थान पर हैं.

Advertisement

दरअसल, बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट ने अपने ताजा सर्वे Global Leader Approval Ratings के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें पीएम मोदी, जो बाइडेन, ऋषि सुनक, लोपेज ओब्रेडोर समेत दुनियाभर के 22 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. संस्थान ने ये सर्वे 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक किया है. इसके आंकड़े 30 मार्च 2023 को जारी किए गए हैं. रेटिंग में पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है.

ग्लोबल लीडर्स की इस रेटिंग में दूसरे स्थान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिन्हें 61 प्रतिशत वोट मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 55 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बरसेत 53 प्रतिशत वोट के साथ चौथे स्थान पर हैं. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा 49 प्रतिशत वोट के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

Advertisement

सर्वे में इन देशों को किया गया शामिल

मॉर्निंग कंसल्टेंट ने लिस्ट में जिन 22 देशों के शीर्ष नेताओं को शामिल किया है, उनमें ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं.

देखें किस देश के नेता को मिले कितने प्रतिशत वोट
 

1. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: 76%

2. मेक्सिको, एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर : 61%

3. एंथनी अल्बनीज, ऑस्ट्रेलिया: 55%

4. एलेन बेर्सेट, स्विट्जरलैंड: 53%

5. जॉर्जिया मेलोनी, इटली: 49%

6. लूला डी सिल्वा, ब्राजील: 49%

7. जो बाइडेन, अमेरिका: 41%

8. अलेक्जेंडर डी क्रू, बेल्जियम: 39%

9. जस्टिन ट्रूडो, कनाडा: 39%

10. पेड्रो सांचेज, स्पेन: 38%

11. ओलाफ स्कोल्स, जर्मनी: 35%

12. लिये वराडकर, आयरलैंड: 35%

13. ऋषि सुनक, ब्रिटेन: 34%

14. माटुस्ज़ मोराविकी,  पोलैंड: 33%

15. उल्फ क्रिस्टर्सन, स्वीडन: 30%

16. कार्ल नेहमर, ऑस्ट्रिया: 30%

17. जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा: 29%

18. नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर: 28%

19. नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूत: 26%

20.चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पीटर फियाला: 23%

21. इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस: 22%

22. साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल: 19%

कैसे होता है यह सर्वे 

Morning Consult के मुताबिक, लोकप्रियता का यह डेटा किसी देश में वयस्कों से सात दिन तक किए गए सर्वे पर आधारित होता है. मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक इंटरव्यू आयोजित करता है. इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है. अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है. दूसरी ओर, अन्य देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच है.

Advertisement
Advertisement