प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान की दो दिवसीय यात्रा स्थगित हो गई है. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार शाम को घोषणा करते हुए बताया कि भूटान में खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी की भूटान यात्रा स्थगित कर दी गई है. बयान के मुताबिक, भारत और भूटान मोदी की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए नई तारीखों पर काम कर रहे हैं.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसम की वजह से 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा को स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है.' पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में बुधवार बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार, झारखंड, उत्तर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.
इस बीच, मौसम विभाग ने कहा, 'पूर्वी भारत में अभी भी बादल छाए हुए हैं और पश्चिम से पूर्व की ओर इसकी गति बहुत धीमी है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 21 मार्च को गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.'
यह भी पढ़ें: 'इंडिया की दोस्ती की वजह से ही हुआ संभव', India Today Conclave में भूटान के पीएम ने भारत को कहा-'थैंक्यू'
21-22 मार्च को प्रस्तावित था भूटान दौरा
भारत सरकार की 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' पर जोर देने के तहत प्रधानमंत्री मोदी 21-22 मार्च को भूटान का दौरा करने वाले थे. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे पिछले सप्ताह गुरुवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे, जो जनवरी में शीर्ष कार्यालय का कार्यभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी.
अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. इसके अलावा उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत की और उद्योग जगत के प्रमुखों के साथ बैठकें भी कीं.