प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर रहेंगे. प्रदेश में एनडीए सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का ये बिहार का पहला दौरा है. पीएम मोदी औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे. गया से ही हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी और सीएम नीतीश औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे. औरंगाबाद से फिर दोनों बेगूसराय जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के इस एक दिन के बिहार दौरे पर सीएम नीतीश कुमार हर वक्त उनके साथ रहेंगे. बेगूसराय में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी और नीतीश एक साथ पटना आएंगे. यहां से पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
औरंगाबाद के बाद बेगूसराय में भी पीएम मोदी एक रैली करेंगे. इस रैली से पीएम मोदी देशभर के लिए तेल और गैस से जुड़े 1.48 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें से 13,400 करोड़ की परियोजनाएं बिहार के लिए होंगी.
18 महीने बाद मंच पर होंगे मोदी-नीतीश
प्रधानमंत्री मोदी के साथ दोनों रैलियों में मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. 18 महीने बाद ये पहला मौका होगा, जब पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक साथ मंच साझा करेंगे. आखिरी बाद दोनों एक मंच पर 12 जुलाई 2022 को नजर आए थे. तब बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में दोनों एक मंच पर थे.
28 जनवरी को एनडीए में आ गए थे नीतीश
नीतीश कुमार 28 जनवरी को एनडीए में फिर से शामिल हो गए थे. उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था, हम लोग इतनी मेहनत कर रहे थे और सारा क्रेडिट दूसरे लोग (आरजेडी) ले रहे थे. अब नए गठबंधन में जा रहे हैं.
इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद नीतीश बीजेपी के समर्थन से फिर मुख्यमंत्री बन गए. सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने कहा, 'मैं पहले भी उनके साथ था. हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे. मैं जहां (एनडीए) था, वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता.'
मुख्यमंत्री रहते नीतीश का ये चौथा यूटर्न था. अगस्त 2022 में उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा था. और दो साल से भी कम वक्त में वो दोबारा एनडीए से जुड़ गए.