
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के कैबिनेट (Cabinet) विस्तार का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में बुधवार को पूरा हो गया. मोदी मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर आदि को राज्य मंत्री बनाया गया है. कई नए चेहरों की मंत्रिमंडल में एंट्री हुई है तो वहीं कई नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले मंत्री (Minister) पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली दफा है जब कैबिनेट में फेरबदल (Cabinet Reshuffle) हुआ. राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.
कैबिनेट विस्तार से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए यहां बने रहें...
क्लिक करें: मोदी की नई टीम में किसे मिलेगी जगह, कौन-कौन अब तक पहुंचा PM आवास? देखें लिस्ट
बड़े अपडेट्स-
11.11 PM: नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में 9 महिला मंत्री
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले फेरबदल के बाद अब नए केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद में अब कुल 9 महिला मंत्री हो गई हैं, जिनमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हैं.
10.49 PM: MHA और MEA में तीन-तीन राज्य मंत्री
नए कैबिनेट विस्तार के बाद अब गृह मंत्रालय (एमएचए) में भी तीन राज्य मंत्री (राज्य मंत्री) होंगे. ये राज्य मंत्री हैं वी मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी और राजकुमार रंजन सिंह. इसी तरह विदेश मंत्रालय (MEA) में तीन राज्य मंत्री (MoS) नित्यानंद राय, अजय कुमार और निसिथ प्रमाणिक हो गए हैं.
10.15 PM: किरन रिजिजू ने PM को किया धन्यवाद
नई ज़िम्मेदारी के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हृदय से धन्यवाद🙏
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 7, 2021
आत्मानिर्भर भारत बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के विचारों और दृष्टि को पूरा करने के लिए समर्पित रूप से काम करेंगे। https://t.co/bfiW5rgAb3
9.49 PM: पीएम नरेंद्र मोदी के चहेते कहे जाने वाले भूपेंद्र यादव श्रम मंत्री होंगे. साथ ही उन्हें पर्यावरण मंत्रालय भी दिया गया है.
9.40 PM: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया है. पूर्व में यह विभाग उनके भाई रामविलास पासवान भी संभाल चुके हैं.
8.42 PM: अमित शाह ने भी दी बधाई
मंत्रिपद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को बधाई।
— Amit Shah (@AmitShah) July 7, 2021
मुझे विश्वास है कि @narendramodi जी के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल पूर्ण निष्ठा व समपर्ण से सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा। #Govt4Growth
8.40 PM: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मैं आज शपथ लेने वाले सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं और उनके मंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम करना जारी रखेंगे.''
8.30 PM: मंत्रिमंडल विस्तार पूरा होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''मंत्रिपद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को बधाई. मुझे विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल पूर्ण निष्ठा व समपर्ण से सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा।''
7.38 PM: एक नजर में देखिए कौन बना कैबिनेट मंत्री और किसने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
कैबिनेट मंत्री
1-नारायण राणे
2-सर्वानंद सोनोवाल
3-डॉ विरेंद्र कुमार
4-ज्योतिरादित्य सिंधिया
5-राम चंद्र प्रताप सिंह --आरसीपी सिंह
6-अश्विनी वैष्णव
7-पशुपति कुमार पारस
8-किरेन रिजिजू
9-राज कुमार सिंह
10-हरदीप सिंह पुरी
11-मनसुख मंडाविया
12-भूपेंद्र यादव
13-पुरुषोत्तम रुपाला
14-जी किशन रेड्डी
15-अनुराग सिंह ठाकुर
राज्य मंत्री
16-पंकज चौधरी
17-अनुप्रिया सिंह पटेल
18-डॉ एसपी सिंह बघैल
19-राजीव चंद्रशेखर
20-शोभा करांदलाजे
21-भानू प्रताप सिंह वर्मा
22-दर्शना विक्रम जर्दोश
23-मीनाक्षी लेखी
24-अन्नपूर्णा देवी
25-ए. नारायणस्वामी
26-कौशल किशोर
27-अजय भट्ट
28-बी एल वर्मा
29-अजय कुमार
30-देवुसिंह चौहान
31-भगवंत खुबा
32-कपिल मोरेश्वर पाटिल
33-प्रतिमा भौमिक
34-डॉ सुभाष सरकार
35-भागवत किशन राव कराड
36-डॉ राजकुमार रंजन सिंह
37-भारती प्रवीण पवार
38-विशेश्वर टुडु
39-शांतनु ठाकुर
40-डॉ मुंजापारा महेंद्र भाई
41-जॉन बार्ला
42-डॉ एल मुरुगन
43-निशिथ प्रमाणिक
7. 35 PM: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में 25 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है, जबकि 28 को राज्य मंत्री बनाया गया है.
7.30 PM: निसिथ प्रमाणिक ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. वे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से सांसद हैं. वे मोदी कैबिनेट के युवा चेहरों में से एक हैं.
7.26 PM: राज्य मंत्री बनने वालों की सूची में नया नाम डॉ. एल मुरुगन का भी जुड़ गया है. वे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.
7.20 PM: पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसद शांतनु ठाकुर को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. वे मतुआ समुदाय से आते हैं. हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी मतुआ समुदाय का काफी अहम योगदान रहा था.
7.16 PM: बिश्वेश्वर टुडू ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. वे ओडिशा के मयूरभंज से लोकसभा सांसद हैं.
7.14 PM: भूगोल में एमए और पीएचडी डॉ. राजकुमार रंजन सिंह को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. वे भूगोल के प्रोफेसर भी रहे हैं.
7.08 PM: डॉ. सुभाष सरकार राज्य मंत्री बनाए गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई. पश्चिम बंगाल के बांकुरा से सांसद हैं सरकार.
7.03 PM: एनसीपी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले कपिल पाटिल को राज्य मंत्री बनाया गया है. कपिल दो बार के सांसद हैं.
7.02 PM: देवुसिंह चौहान को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. वे गुजरात से दो बार विधायक रह चुके हैं. उनके बाद भगवंत खुबा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया है.
6.59 PM: उत्तर प्रदेश से आने वाले अजय कुमार ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है.
6.57 PM: बीएल वर्मा, अजय भट्ट भी मोदी सरकार में शामिल हुए हैं. दोनों को भी राज्य मंत्री बनाया गया है.
6. 50 PM: सांसद मीनाक्षी लेखी, ए नारायणस्वामी को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों को शपथ दिलवाई. यूपी के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने भी राज्य मंत्री पद की शपथ ली है.
6.45 PM: मोदी सरकार में भानु प्रताप वर्मा को राज्य मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा, लगातार तीन बार से सांसद दर्शना जरदोश ने भी राज्य मंत्री पद की शपथ ली है.
6:40 PM: मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में राजीव चंद्रशेखर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. शोभा करंदाजे को भी राज्य मंत्री बनाया गया है.
6:37 PM: अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. एसपी सिंह बघेल भी बने राज्य मंत्री. यूपी के आगरा से सांसद हैं बघेल.
6:34 PM- पंकज चौधरी राज्य मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वे यूपी के महाराजगंज से सांसद हैं. 2019 में छठी बार लोकसभा सांसद बने हैं.
6:30 PM- जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर का हुआ प्रमोशन. राष्ट्रपति भवन में ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ.
6.27 PM: बीजेपी ने भूपेंद्र यादव ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने पिछले बिहार चुनाव में भी राज्य में एनडीए सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी.
6.25 PM: मनसुख मंडाविया को भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मनसुख को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई.
6:20 PM: हरदीप सिंह पुरी ले रहे कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, पुरी केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं.
6:15 PM: एलजेपी के पशुपति पारस ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है.
6:12 PM: रामचंद्र प्रसाद सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, डॉ. वीरेंद्र कुमार भी बने मोदी सरकार में मंत्री.
6.10 PM: पिछले साल कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ.
6:09 PM: असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
6:06 PM: नारायण राणे ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
5.55 PM. मोदी कैबिनेट का विस्तार कुछ देर में. राष्ट्रपति भवन में बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर, रवि शंकर प्रसाद, हर्षवर्धन कार्यक्रम में मौजूद. इस कैबिनेट विस्तार में 43 नए मंत्री शामिल होंगे.
5.50 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगा केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार.
5:30 PM: रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा.
5.13 PM: अनुप्रिया पटेल अपने आवास 5 सफदरजंग रोड से राष्ट्रपति भवन शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकलीं.
4.55 PM: असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राष्ट्रपति भवन के लिए घर से निकले. इससे पहले आरके सिंह भी राष्ट्रपति भवन के लिए निकल गए हैं.
04.30 PM: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में आज जिन नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी. उनके नाम सामने आ गए हैं. ये नाम हैं नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनेवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंदर प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजु, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, सत्यपाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करंदलाजे, भानु प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जरदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, देवू सिंह चौहान, भगवंत खुबा, कपिल मोरेश्वर पाटील, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरका, भागवत किसनराव कराड, राजकुमार राजन सिंह, विश्वेश्वर टुडू, भारती प्रवीन पवार, शांतनु सरकार, मुंजापारा महेंद्र भाई, जॉन बार्ला, एल मुरुगन, नीतीश प्रमाणिक समेत कुल 43 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे.
03.58 PM: शोभा करंदलाजे को राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) का पद मिल सकता है. वह कर्नाटक भारतीयत जनता पार्टी की उपाध्यक्ष हैं और लोकसभा की सदस्य भी हैं.
03.54 PM: गुजरात के सूरत से सांसद दर्शना जरदोश को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया जा सकता है.
03.50 PM: कैबिनेट विस्तार से पहले जिन नेताओं से इस्तीफा लिया गया है, उनमें 1. डॉक्टर हर्षवर्धन, 2. रमेश पोखरियाल निशंक, 3.संतोष गंगवार, 4. संजय धोत्रे, 5. बाबुल सुप्रियो, 6. राव साहेब दानवे पाटिल, 7. सदानंद गौड़ा, 8. रतन लाल कटारिया, 9. प्रताप सारंगी, 10. देबोश्री चौधरी, 11 थावरचंद गहलोत शामिल हैं.
02.00 PM: सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट में जदयू के चार सदस्यों को जगह मिल सकती है. इनमें आरसीपी सिंह को कैबिनेट रैंक, चंद्रेश्वर प्रसाद, रामनाथ ठाकुर, दिलेश्वर कमैत को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
01.30 PM: केंद्रीय कैबिनेट में मनसुख मंडाविया, हरदीप सिंह पुरी, आरके सिंह का भी प्रमोशन हो सकता है. जबकि अनुराग ठाकुर को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है, उनकी जगह अश्वनी वैष्णव को वित्त राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
01.25 PM: जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार में कुल 43 नए-पुराने मंत्री शपथ लेंगे.