निर्वाचन आयोग (Election Commission) में चुनाव आयुक्तों के खाली पद भरने के लिए केंद्र सरकार तैयारी कर रही है. चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले तीन सदस्यीय उच्चतरीय चयन मंडल की बैठक अब 14 मार्च को तय की गई है. पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 15 मार्च शाम छह बजे बैठक होने की बात कही थी लेकिन अब पीएम मोदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चयन कमेटी की बैठक 14 मार्च को दोपहर 12 बजे होने जा रही है.
निर्वाचन आयुक्त के चयन और नियुक्ति प्रक्रिया की एक निश्चित परिपाटी बनाए जाने को संसद से मिली मंजूरी के बाद पहली बार उसके तहत संयोगवश एक नहीं बल्कि संभवत: दो निर्वाचन आयुक्त का चयन होगा. ऐसा होने से ये भी एक रिकॉर्ड बनेगा क्योंकि अमूमन एक समय पर एक ही पद खाली होगा और भर्ती यानी नियुक्ति भी एक समय में एक ही पद पर होगी.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती आई काम! SBI ने चुनाव आयोग को सौंपा इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा
चुनाव आयुक्तों को लिए कई नामों की चर्चा
ऐसी का चर्चा है कि चयन मंडल दो चुनाव आयुक्तों के चयन पर चर्चा करेगा. उम्मीद है कि चयन होने के बाद दोनों को शपथ दिलाने में भी कोई देरी नहीं होगी. मुमकिन है कि 15 या फिर 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो जाए.
चुनाव आयोग के चयन के लिए तैयार किए गए पूल में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नामों की चर्चा हो रही है. फाइनल फैसला पीएम मोदी की कमेटी की बैठक के बाद ही सामने आ सकता है.