scorecardresearch
 

'दोस्त पर हुए अटैक से बेहद चिंतित हूं...', PM मोदी ने की डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग की निंदा

Donald Trump Attacked: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की पीएम मोदी ने भी निंदा की है. एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने की ट्रंप पर हुए हमले की निंदा
पीएम मोदी ने की ट्रंप पर हुए हमले की निंदा

 Donald Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी की घटना में गोली ट्रंप के कान को चीरती हुई निकल गई और उनके कान से खून बहता दिखाई दिया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर है. पीएम मोदी ने भी ट्रंप पर हुई गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

एक्स पर लिखे पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'अपने दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.'

ये भी पढ़ें: मूव... मूव... ट्रंप पर गोली चलते ही चिल्लाए सीक्रेट सर्विस के एजेंट, फिर लहूलुहान ट्रंप ने मुट्ठी बांधी और...

राहुल गांधी का पोस्ट

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा, 'मैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले से बहुत चिंतित हूं. ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

Advertisement

गोलीबारी की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं हमलावर को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने तुरंत मार गिराया है.

ये भी पढ़ें: राइफल AR-15 लेकर आया 20 साल का लड़का, 120 मीटर दूर से ट्रंप को मारी गोली, सीक्रेट सर्विस को भनक तक नहीं

रैली का वीडियो आया सामने

ट्रंप की रैली का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि वह मंच से रैली को संबोधित कर रहे हैं तभी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती है. सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स के एजेंट्स मूव-मूव चिल्लाते हैं. गोलियां चलने के बाद ट्रंप कान पर हाथ लगाकर पोडियम के नीचे झुक जाते हैं और इसके बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड उन्हें घेर लेते हैं.

इस दौरान वहां मौजूद भीड़ में चीख-पुकार मच जाती है और वहां मौजूद कई लोग अपनी-अपनी जगह पर लेट जाते हैं. सीक्रेट सर्विस के कमांडो हरकत में आते हैं ट्रंप को घेर लेते हैं. इसके बाद जब ट्रंप वहां से बाहर निकले तो उन्होंने हवा में मुट्ठी भींचकर लहराई कुछ बोलते हुए दिखाई दिए. इस दौरान ट्रंप के चेहरे और कान के नीचे खून देखा गया. तुरंत सीक्रेट एजेंट्स ट्रंप को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से ले जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मैंने फायरिंग की आवाज सुनी, गोली कान छेदकर चली गई, बहुत खून बहा...', ट्रंप की जुबानी, हमले की कहानी

सुरक्षित हैं ट्रंप

सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा के लिए उपाय लागू किए गए हैं. ट्रंप के मंच से उतरने के तुरंत बाद पुलिस ने रैली स्थल को खाली करा दिया. सीक्रेट सर्विस इस गोलीबारी की हत्या की कोशिश के रूप में जांच कर रही है. इस बीच एफबीआई की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. एजेंसी ने बताया कि मामले की जांच में टीम सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर काम करेगी.

ये भी पढ़ें:  कान के बगल से गुजरती दिखी गोली... जानिए ट्रंप पर किस बंदूक से किया गया हमला

Live TV

Advertisement
Advertisement