scorecardresearch
 

Sunita Williams Return: 'Welcome Back... सुनीता विलियम्स आइकॉन हैं', Crew9 की सकुशल वापसी पर PM मोदी ने किया पोस्ट

Sunita Williams Return: PM मोदी ने सुनीता विलियम्स के 9 महीने बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटने पर खुशी जाहिर की है. पीएम ने सुनीता विलियम्स का स्वागत करते हुए एक्स पर लिखा, आपका स्वागत है क्रू 9! धरती ने आपको याद किया.  यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है.

Advertisement
X
PM मोदी और सुनीता विलियम्स.
PM मोदी और सुनीता विलियम्स.

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है. पीएम ने क्रू9 का स्वागत करते हुए बधाई दी है और उन्होंने सुनीता विलियम्स को आइकॉन बताया है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स का स्वागत करते हुए एक्स पर लिखा, 'आपका स्वागत है क्रू 9! धरती ने आपको याद किया.  यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है. सुनीता विलियम्स और क्रू 9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का सच में क्या मतलब है. विशाल अज्ञात के सामने उनका मजबूत संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा.'

पीएम ने आगे लिखा कि ये मिशन इंसानों की क्षमताओं की सीमाओं को आगे बढ़ाने, सपने देखने की हिम्मत और उन सपनों को हकीकत में बदलने की हिम्मत देता है.

आइकन हैं सुनीता: PM मोदी

पीएम ने सुनीता विलियम्स को एक आइकन बताते हुए कहा, एक ट्रेलब्लेजर और एक आइकन सुनीता विलियम्स ने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण पेश किया है. 

Advertisement

हमें उन सभी पर बहुत गर्व है, जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया. उन्होंने दिखा दिया कि सटीक टारगेट, जुनून और तकनीकी मिलते है तो क्या होता है.

सपा प्रमुख ने भी दी बधाई

पीएम से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी का स्वागत करते हुए एक्स पर लिखा, सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी पर हार्दिक स्वागत और बधाई. 

उन्होंने आगे लिखा, अंतरिक्ष की उड़ान मनुष्य के ज्ञान-विज्ञान की उपलब्धि के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी सुदृढ़ आधार बनती है, क्योंकि अंतरिक्ष की ऊंचाइयों से पृथ्वी को देखने से ये प्रतीत होता है कि जब वहां से हजारों मील फैले देशों में कोई अंतर नहीं दिखता है तो फिर उन भेदभाव का अस्तित्व ही क्या है जो मनुष्यों के बीच में होते हैं.

अंतरिक्ष मानवीय सोच को भी सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण बनाता है या यूं कहें कि अंतरिक्ष संकीर्णताओं को मिटाता है और इंसानी नजरिएं और खयालात को भी अंतरिक्ष जैसा विस्तार देता है.

आपको बता दें कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद सकुशल धरती पर लौट आई हैं. बुधवार तड़के स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल सुनीता समेत चारों अंतरिक्षयात्रियों को लेकर फ्लोरिडा के समुद्र में लैंड हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement