प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 24 सितंबर को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई. इन 9 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात के साथ ही देश के 11 राज्यों के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. इन सभी ट्रेनों को अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा. नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को कनेक्टिविटी मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात से होकर गुजरेंगी.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन जल्द ही देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी. वंदे भारत ट्रेन का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन से लोगों का कीमती समय बचाने की कोशिश की जा रही है. देश में आज आत्मविश्वास का माहौल है.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले रेलवे के आधुनिकीकरण पर ध्यान नहीं दिया गया. पहले रेल मंत्री अपने राज्य में ट्रेन चलवाते थे, अब किसी से भेदभाव नहीं है. जहां वंदे भारत ट्रेन पहुंची वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, हमारी सरकार ने रेल बजट में बढ़ोतरी की है. इस साल रेलवे को आठ गुना ज्यादा बजट दिया.
ये हैं 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
1- उदयपुर- जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
2- तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
3- हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
4- विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के रास्ते) वंदे भारत एक्सप्रेस
5- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
6- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सेप्रेस
7- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
8- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
9- जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
यहां देखें वंदे भारत ट्रेनों का रूट और टाइम शेड्यूल
समय की होगी बचत
यह वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के रूटों पर सबसे तेज गति से दौड़ेंगी और यात्रियों के समय में काफी बचत करेंगी. रूट पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेंगी.
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी. जबकि तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी. इसके अलावा रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे के समय की बचत करेंगी तथा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे जल्दी सफर तय करेगी.