प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को आज 16 सितंबर को रैपिड रेल की सौगात दी है. आज पीएम मोदी ने अहमदाबाद और भुज के बीच 'नमो भारत रैपिड रेल' को हरी झंडी दिखाई. गुजरात में रेल, रोड और मेट्रो समेत अब नमो भारत रैपिड रेल सेवा की शुरुआत भी हो चुकी है. बता दें कि नमो भारत रैपिड रेल सुबह 5:05 बजे भुज से अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसके बाद यह मेट्रो अपने रिटर्न ट्रिप के लिए अहमदाबाद से शाम 5:30 बजे रवाना होगी और रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी. नमो भारत रैपिड रेल अपनी इस यात्रा में 9 स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन का ठहराव हर स्टेशन पर औसतन दो मिनट का रहेगा. यह भारत मेट्रो ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी.
इस रूट पर चलेगी नमो भारत रैपिड रेल
नमो भारत रैपिड रेल का नाम पहले वंदे भारत मेट्रो रखा गया था. हालांकि, बाद में इसे बदल दिया गया. फिलहाल नमो भारत रैपिड रेल अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी. अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल नौ स्टेशनों पर रुकते हुए 360 किलोमीटर की दूरी को 5 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें अनजार, गांधीधाम, भाचाऊ, समाखियाली, हलवाड़, ढांगरधरा, वीरमगम, चांदोलिया और साबरमती शामिल हैं. ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 94802 रविवार को नहीं चलेगी, जबकि ट्रेन नंबर 94801 शनिवार को नहीं चलेगी. बता दें कि भुज-अहमदाबाद नमो भारत रैपिड रेल, ट्रेन नंबर 94802, सुबह 5:05 बजे भुज से शुरू होगी और अहमदाबाद में सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी, इस यात्रा में 5 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा. उसी दिन शाम को, ट्रेन नंबर 94801 अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल शाम 5:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और भुज में रात 11:10 बजे पहुंचेगी, जिसमें 5 घंटे 40 मिनट का समय लगेगा.
कितना होगा किराया
नमो भारत रैपिड रेल की न्यूनतम किराया राशि 30 रुपये होगी, जिसमें GST शामिल है. इस पर सुपरफास्ट सरचार्ज, रिजर्वेशन चार्ज, जीएसटी भी देना होगा. अगर आप इसमें 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, तो आपको 60 रुपये और जीएसटी और अन्य अप्लिकेबल चार्जेज देने होंगे. इससे ऊपर हर किलोमीटर पर 1.20 रुपये का मूल किराया बढ़ते जाएगा. वहीं 12 कोच वाली इस नमो भारत रैपिड रेल में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.