scorecardresearch
 

तेल में कटौती, संडे ऑन साइकिल पर फोकस... सिलवासा में PM मोदी ने दिया फिट रहने का मंत्र, किया अस्पताल का उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि मोटापा ऐसी बीमारी है, जो कई बीमारियों की वजह बनता जा रहा है. अभी हाल ही में मोटापे की समस्या पर एक रिपोर्ट आई है, ये रिपोर्ट कहती है कि 2050 तक 44 करोड़ से ज्यादा भारतीय मोटापे का शिकार हो जाएंगे. ये आंकड़ा डराने वाला है. इसका मतलब है कि हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे की वजह से गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकता है.

Advertisement
X
सिलवासा में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी
सिलवासा में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के सिलवासा में नमो अस्पताल के फेज-1 का उद्घाटन किया. 450 बेड वाले इस अस्पताल के निर्माण पर 460 करोड़ रुपये की लागत आई है. इससे केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूती मिलगी. अस्पताल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिलवासा का विकास अभियान जारी रहेगा. यहां पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है, हम सिलवासा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि मोटापा ऐसी बीमारी है, जो कई बीमारियों की वजह बनता जा रहा है. अभी हाल ही में मोटापे की समस्या पर एक रिपोर्ट आई है, ये रिपोर्ट कहती है कि 2050 तक 44 करोड़ से ज्यादा भारतीय मोटापे का शिकार हो जाएंगे. ये आंकड़ा डराने वाला है. इसका मतलब है कि हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे की वजह से गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकता है. ये मोटापा जानलेवा बन सकता है. हमें अभी से ऐसी स्थिति को टालने के लिए अभी से प्रयास करना ही होगा. पीएम मोदी ने कहा कि फिट रहने के लिए हम सभी को अपने खाने के तेल में 10 फीसदी की कटौती करनी होगी. इसके साथ ही हमें एक्सरसाइज को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा. संडे ऑन साइकल भी फायदेमंद है. रोजाना कुछ किलोमीटर पैदल चलने की आदत डालिए.

Advertisement

'स्वस्थ देश ही बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है'

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने में जुटा है, एक स्वस्थ देश ही ऐसे लक्ष्य को हासिल कर सकता है. अगर आप खाने के तेल में कटौती करते हैं, खुद को फिट रखते हैं तो ये विकसित भारत की यात्रा में बड़ा कदम होगा. 

'सिलवासा में नेशनल लेवल के 6 इंस्टीट्यूट'

पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और औद्योगिक विकास से इस प्रदेश की तस्वीर बदल गई है, एक समय था जब यहां के युवाओं को हायर एजुकेशन के लिए बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां नेशनल लेवल के 6 इंस्टीट्यूट हैं. सिलवासा एजुकेशन का नया हब बन गया है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा प्रदेश है जहां हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में पढ़ाई होती है, अब यहां प्राइमरी औऱ जूनियर स्कूलों में भी स्मार्ट क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे हैं. यहां बीते साल में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का काफी विस्तार हुआ है. सिलवासा की स्वास्थ्य सुविधाओं से आदिवासी समुदाय को बड़ा लाभ होगा.

'हमारी सरकार अच्छे अस्पताल बनवा रही'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अच्छे अस्पताल बनवा रही है. जन औषधि केंद्रों के जरिए सस्ती दवाएं दे रही है. हमने देखा है अस्पताल में इलाज के बाद भी दवाओं के खर्च का बोझ रहता है, ये बोझ कम हो इसके लिए जन औषधि केंद्रों पर सस्ते दामों पर दवाई मिल रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम आने वाले समय में देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement