scorecardresearch
 

PM मोदी यूपी से जापान ले गए थे ये खास तोहफा, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को किया भेंट, CM योगी ने दिया धन्यवाद

japan quad summit 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जापान में क्वाड समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को एक खास तोहफा भेंट किया. इसके अलावा क्वाड में शामिल दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी पीएम मोदी की ओर से गिफ्ट दिए गए.

Advertisement
X
जो बाइडेन के साथ PM मोदी. (फोटो:Twitter)
जो बाइडेन के साथ PM मोदी. (फोटो:Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM योगी ने प्रकट किया आभार
  • मथुरा से संबंधित है खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जापान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) एक खास तोहफा भेंट किया.  बाइडेन को पीएम मोदी ने यूपी के मथुरा से संबंधित ठकुरानी घाट की थीम पर बना एक सांझी कलाकृति भेंट की. इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया है. 

Advertisement

यूपी के सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अमेरिका के माननीय राष्ट्रपति जो बाइडेन जी को लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली, मथुरा की प्रसिद्ध 'सांझी' कलाकृति भेंट कर जनपद की लोक कला को वैश्विक पटल पर गौरवभूषित किया है. समस्त प्रदेश वासियों की ओर से आपका हृदय से आभार प्रधानमंत्री जी!''

दरअसल, हाथ से कागज पर उकेरे जाने वाली कला 'सांझी' उत्तर प्रदेश में भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा की एक विशिष्ट कला शैली है. भगवान कृष्ण की कहानियों को प्रदर्शित करने वाले डिजाइन पारंपरिक तौर पर 'स्टेंसिल' में बनाए जाते हैं. कैंची या ब्लेड के इस्तेमाल से इन इन 'स्टेंसिल' को  करके काटा जाता है और सांझी को अक्सर कागज की पतली शीट पर उकेरा जाता है.

बता दें कि पीएम मोदी ने क्वाड में शामिल देश जापान के पूर्व प्रधानमंत्रियों योशीहिदे सुगा, योशिरो मोरी और शिंजो आबे को पत्तामदै रेशम की चटाई भेंट की. पत्तामदै गांव तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में स्थित है. यहां तमिरापरानी नदी के तट पर उगने वाली कोरई घास से रेशम की चटाई बुनी जाती है. 

Advertisement

इसके साथ ही भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित पीएम एंथनी अल्बनीज को मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली गोंड कला की पेंटिंग भेंट की. गोंड पेंटिंग आदिवासी कला के विशिष्ट रूपों में से एक है. अमूमन एमपी में गोंड समुदाय के लोगों के घरों की दीवारों और फर्श पर इस तरह की पेंटिंग्स उकेरी जाती हैं.  

 

Advertisement
Advertisement