scorecardresearch
 

'गरीबों से जो लूट हो रही थी, वक्फ कानून के बाद अब बंद होने वाली है...', हिसार में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार में हैं. वह यहां हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे हैं. उन्होंने यहां कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक का वाइरस फैलाया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार में हैं. वह यहां एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे हैं. उन्होंने यहां कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक का वाइरस फैलाया है. उन्होंने वक्फ कानून पर बोलते हुए कहा कि ये कांग्रेस पार्टी की देन है, जिससे मुसलमानों का नुकसान ही हुआ है. उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर गरीबों से जो लूट हुई है, वो अब बंद होने वाला है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से एससी-एसटी समुदाय सबसे ज्यादा प्रभावित है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने एससी-एसटी-ओबीसी को सेकंड क्लास सिटिजन बना दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का बड़ा नुकसान मुस्लिम समाज को भी हुआ है. कांग्रेस ने कुछ कट्टरपंथियों को खुश किया. बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा. कांग्रेस की इस नीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के हिसार-यमुनानगर में पीएम मोदी की दो जनसभाएं, एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे-थर्मल प्लांट की आधारशिला रखेंगे

कांग्रेस ने आनफानन में किया था वक्फ में संशोधन!

2013 तक वक्फ कानून चलता था लेकिन चुनाव जीतने के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए 2013 के आखिरी सत्र में कांग्रेस ने इतने सालों से चल रहे वक्फ के कानून में आनफानन में वोट पाने के लिए उसमें संशोधन कर दिया, ताकि चुनाव में वोट पा सके. वोट बैंक को खुश करने के लिए इस कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ऐसी की तैसी कर दी. ये उनका अपमान है.

Advertisement

50 फीसदी मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं देते?

पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुसलमानों के लिए थोड़ी भी हमदर्दी है तो कांग्रेस अपना अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बनाएं. क्यों नहीं बनाते. टिकट देते हैं तो 50 फीसदी मुसलमानों को दो. जीत कर आएंगे तो अपनी बात बताएंगे. ये नहीं करना है. कांग्रेस को कुछ नहीं देना है, लेकिन देश के नागरिकों के अधिकारों को छीनना है और देना है.

यह भी पढ़ें: विवादों मे रहा तारक मेहता शो... मेकर्स पर लगे प्रताड़ित करने के आरोप, असित मोदी बोले- भले ही मैंने...

इनकी नीयत किसी का भी भला करने की कभी नहीं रही, मुसलमानों का भला करने की भी नहीं रही. वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टोयर जमीन पूरे देश में है. इस जमीन से गरीब का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था. ईमानदारी से उसका इस्तेमाल होता तो आज मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंचर बनाकर जीवन नहीं गुजराना पड़ता. पसमांदा मुस्लिम को कोई फायदा नहीं हुआ. भू-माफिया गरीबों की ही जमीन लूट रहे थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement