scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने क्यों कहा- Credit goes to 130 करोड़ हिंदुस्तानी!

पीएम मोदी ने कहा कि हम कोरोना से जीत पाए, क्योंकि डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस का ड्राइवर ये सब भगवान के रूप में आए. कोरोना से लड़ाई में सभी देशवासियों को क्रेडिट जाता है.

Advertisement
X
लोकसभा में पीएम मोदी (फ़ोटो- राज्य सभा टीवी)
लोकसभा में पीएम मोदी (फ़ोटो- राज्य सभा टीवी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना महामारी पर पीएम मोदी का सदन में बयान
  • कोरोना से लड़ाई में सभी देशवासियों को क्रेडिट
  • कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के बयान पर पीएम का जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने के दौरान कोरोना महामारी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान 130 करोड़ देशवासियों के अनुशासन और समर्पण ने हमें आज बचा कर रखा है. कोरोना से लड़ाई में सभी देशवासियों को क्रेडिट जाता है. 

Advertisement

दरअसल, लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान की कृपा से हम कोरोना महामारी से बच गए. पीएम ने इस पर कहा कि "हम कोरोना से जीत पाए, क्योंकि डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस का ड्राइवर ये सब भगवान के रूप में आए." पीएम मोदी ने कहा कि हम उनकी जितनी प्रशंसा करें, जितना गौरवगान करेंगे, उससे हमारे भीतर भी नई आशा पैदा होगी. 

बकौल पीएम हमारे लिए संतोष और गर्व का विषय है कि कोरोना के कारण कितनी बड़ी मुसीबत आएगी इसके जो अनुमान लगाए गए थे कि भारत कैसे इस स्थिति से निपटेगा. ऐसे में ये 130 करोड़ देशवासियों के अनुशासन और समर्पण ने हमें आज बचा कर रखा है. 

पीएम ने कहा कि कोरोना कालखंड में जनधन खाते, आधार, ये सभी गरीब के काम आए. दुनिया के बहुत सारे देश कोरोना, लॉकडाउन, कर्फ्यू के कारण चाहते हुए भी अपने खजाने में पाउंड और डॉलर होने के बाद भी अपने लोगों तक नहीं पहुंचा पाए. लेकिन ये हिंदुस्तान है जो इस कोरोना कालखंड में भी करीब 75 करोड़ से अधिक भारतीयों को 8 महीने तक राशन पहुंचा सका है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement