scorecardresearch
 

'दुर्गा बनकर खड़ी हो गईं संदेशखाली की महिलाएं, मजबूर होकर झुकी ममता सरकार', बंगाल के कृष्णा नगर में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान एक रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है.

Advertisement
X
कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की सरकार पर भी जमकर हमला किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिस तरह से टीएमसी यहां काम कर रही है, उसने पश्चिम बंगाल के लोगों को निराश किया है. लोगों ने लगातार टीएमसी को वोट दिया है लेकिन यह पार्टी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा पर्याय बन गई है. प्राथमिकता बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और विश्वासघात, भ्रष्टाचार है. टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उनकी राजनीति चलती रहे, उनका खेल चलता रहे...'

संदेशखाली का किया जिक्र

ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी ने एम्स की गारंटी दी थी. मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी की गारंटी.टीएमसी को यहां एम्स से दिक्कत है.. वो कह रही है कि आपने इजाजत क्यों नहीं ली..उसने लूटपाट की इजाजत तो दे दी लेकिन अस्पताल के लिए उसे इजाजत चाहिए.अगर उन्हें कमीशन नहीं मिलता तो वे अनुमति रोक देते हैं.वामपंथ और टीएमसी के कुशासन के कारण जूट उद्योग चौपट हो गया.हम जूट का एमएसपी बढ़ा रहे हैं. टीएमसी ने मां माटी मानुष कहकर सबको गुमराह किया, अब सब रो रहे हैं.'

Advertisement

संदेशखाली का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार नहीं चाहती थी कि गुनहगार कभी गिरफ्तार हो लेकिन यहां की महिलाएं दुर्गा बनकर खड़ी हो गई  और मजबूर होकर ममता सरकार को झुकना पड़ा. पीएम ने कहा कि BJP महिलाओं के साथ खड़ी थी इसलिए सरकार को झुकना पड़ा. पीएम मोदी ने कहा, 'यहां अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है.राज्य नहीं चाहता था कि शाहजहां शेख गिरफ्तार हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ यह सब बंगाल की महिलाओं के कारण हुआ.बीजेपी कार्यकर्ता उनके पास खड़े रहे और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.'

बंगाल को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास

PM मोदी कहा कि आज पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए हम एक और कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं का आज शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है उसके माध्यम से बिजली, सड़क, रेल की बेहतर सुविधाएं लोगों के जीवन को आसान बनाएगी.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आधुनिक दौर में विकास की गाड़ी को रफ्तार देने के लिए बिजली बहुत बड़ी जरूरत होती है. किसी भी राज्य की इंडस्ट्री हो, आधुनिक सुविधाएं हों या आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी हो, बिजली की किल्लत में कोई भी राज्य या देश विकास नहीं कर सकता.इसलिए हमारा प्रयास है कि पश्चिम बंगाल अपनी वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को लेकर आत्मनिर्भर बने.आज दामोदर घाटी निगम के तहत रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन फेज-2 परियोजना का शिलान्यास इसी दिशा में एक बड़ा कदम है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार को 34,800 करोड़ की सौगात, PM मोदी करेंगे कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास

पश्चिम बंगाल देश का पूर्वी द्वार बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरब में इस द्वार से प्रगति की अपार संभावनाओं को प्रवेश हो सकता है. इसलिए हमारी सरकार पश्चिम बंगाल में रोडवेज, रेलवेज, एयरवेज, मोटरवेज... आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement