प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली रैपिड रेल (नमो भारत) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन किया. आम लोग 21 अक्टूबर यानी शनिवार से इसमें यात्रा कर सकेंगे. हालांकि, अभी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी की यात्रा की जा सकेगी. यह यात्रा 12 मिनट में तय होगी. ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ तक की 82 किलोमीटर तक की यात्रा 1 घंटे से कम समय में तय किया जा सकेगा. नमो भारत के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज इस खंड का उद्घाटन हो रहा है. इस मौके पर मैं फिर कहना चाहता हूं कि जिस योजना का शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. दिल्ली से मेरठ कॉरिडोर का हमने शिलान्यास किया है, इसका भी उद्घाटन हम ही करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी के लोगों को नवरात्रि पर मिले इस उपहार के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं. नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता भी है, गति भी है, अद्भुत स्पीड भी है. ये नमो भारत ट्रेन नए भारत के नए सफर और नए संकल्पों को परिभाषित कर रही है. मेरे परिवारजनों मेरा हमेशा से मानना है कि भारत का विकास राज्यों के विकास से ही संभव है. अभी इस समय हमारे साथ कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी जुड़े हैं. आज बेंगलुरु में मेट्रो की लाइनों को भी देश को समर्पित किया गया है. इससे बेंगलुरु के आईटी हब की कनेक्टिविटी भी अच्छी हुई है. अब बेंगलुरु में हर रोज लगभग 8 लाख लोग मेट्रो से सफर कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी का हमारा भारत आज हर सेक्टर में, हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा है. आज का भारत चंद्रयान को चंद्रमा पर उतारकर दुनिया में ये हिंदुस्तान छाया हुआ है. आज का भारत जी-20 का इतना शानदार आयोजन करके दुनिया के लिए आकर्षण का, उत्सुकता का और दुनिया का भारत के साथ जुड़ने का एक नया अवसर बन गया है. आज का भारत एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल जीतकर दिखाता है. उसमें मेरा उत्तर प्रदेश भी होता है.
पीएम मोदी ने कहा, आज का भारत अपने दम पर 5जी लॉन्च करता है और उसे देश के कोने कोने में ले जाता है. आज का भारत दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन करता है. जब कोरोना संकट आया, तो भारत में बनी वैक्सीन ने दुनिया में करोड़ों लोगों की जान बचाई. बड़ी बड़ी कंपनियां आज भारत में मोबाइल और टीवी लैपटॉप और कम्प्यूटर बनाने के लिए हिंदुस्तान आ रही हैं. आज भारत लड़ाकू विमान भी बना रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, आज नमो भारत जो तैयार हुई है, वह भी मेड इन इंडिया है. ये भारत की अपनी ट्रेन है. एक और बात बताता हूं, हम हेलिकॉप्टर में यात्रा करते हैं, उसमें इतनी आवाज आती है, जैसे वह ट्रैक्टर हो. उससे भी ज्यादा आवाज आती है. आज मैंने देखा कि नमो ट्रेन में हवाई जहाज से भी कम आवाज है. कितनी सुखद ये यात्रा होगी. नमो भारत भविष्य के भारत की झलक है. इस बात का भी प्रमाण है कि देश की आर्थिक ताकत बढ़ती है, तो देश की तस्वीर बदल जाती है.
पीएम ने कहा, ये तो शुरुआत है. आने वाले समय में देश के अन्य हिस्सों में भी नमो भारत जैसा सिस्टम बनेगा. इससे औद्योगिक विकास भी होगा. और देश के नौजवान बेटे बेटियों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे. इस शताब्दी का ये तीसरा दशक भारतीय रेलवे के कायाकल्प होने का दशक है. आप देखना दोस्तो इन 10 सालों में पूरी रेलवे आपको बदली नजर आएगी. मुझे छोटे सपने देखने की आदत नहीं है. न ही मुझे मरते मरते चलने की आदत है. मैं युवा पीढ़ी को गारंटी देना चाहता हूं कि आप भारत की ट्रेनों को दुनिया में किसी से भी पीछे नहीं पाएंगे.
मोदी ने कहा, भारतीय रेल दुनिया में नया मुकाम हासिल करेगी. आज नमो भारत शुरू हुई है, इससे पहले वंदे भारत के रूप में आधुनिक ट्रेनें मिली. अमृत भारत रेलवे योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम तेजी से हो रहा है. इस दशक के अंत तक भारतीय रेल के आधुनिकरण का प्रतीक बन जाएंगी. मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर भी तेजी से काम चल रहा है. यानी यातायात के अलग अलग माध्यमों को जोड़ा जा रहा है. नमो भारत में भी इसका ध्यान रखा गया है. दिल्ली के सराय काले खां, आनंद बिहार, गाजियाबाद और मेरठ के स्टेशनों पर कहीं रेल, कहीं मेट्रो और कहीं बस अड्डों को ये आपस में जोड़ती है. अब लोगों को चिंता नहीं करनी पड़ेगी कि रेल से उतरने के बाद वहां से घर या दफ्तर के लिए दूसरा साधन खोजना पड़ा. बदलते हुए भारत में ये बहुत जरूरी है कि सभी का जीवन सुधरे. लोग अच्छी हवा में सांस ले. कूड़े करकट के ढ़ेर हटें. पढ़ाई के लिए अच्छे साधन हों. इलाज के लिए अच्छी सुविधा हो. इस पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है.
पीएम ने कहा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए हम जितना खर्च कर रहे हैं, उतना खर्च कभी नहीं हुआ. आज देशभर में 100 से ज्यादा वॉटर वे बन रहे हैं. सबसे बड़ा वॉटर वे गंगा नदी में बन रहा है. हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ने 3200 किलोमीटर की दूरी तय करके रिकॉर्ड बनाया है.
उन्होंने कहा, थल की बात करें, तो आधुनिक एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने के लिए भारत सरकार खूब खर्च कर रही है. नमो भारत हो या मेट्रो इन पर भी लाखों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
पीएम ने कहा, कर्नाटक में बेंगलुरु हो, मैसूर हो मेट्रो वाले शहरों का विस्तार हो रहा है. आसमान में भी भारत ने उतने ही पंख फैलाए हैं. हवाई यात्रा को हम हवाई चप्पल पहनने वालों के लिए सुलभ कर रहे हैं. बीते 9 साल में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हो चुकी है. बीते कुछ समय में हमारी एयरलाइंस भारत में 1 हजार से अधिक विमानों के ऑर्डर दे चुकी है. हम अंतरिक्ष में भी अपने कदम तेजी से बढ़ा रहे हैं. हाल ही में चंद्रयान ने चंद्रमा पर तिरंगा फहरा दिया. हमने 2040 तक का रोड मैप बना दिया है. कुछ ही समय में भारतीयों को लेकर हमारा गगनयान स्पेस में जाएगा. फिर हम अपना स्पेस सेंटर स्थापित करेंगे. वह दिन दूर नहीं जब हम चांद पर अपने यान को उतारेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, प्रदूषण से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का जाल बिछाया जा रहा है. दिल्ली में 1300 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने की योजना है. इसी तरह बेंगलुरु में 1200 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक बसों को चलाने के लिए भारत सरकार 500 करोड़ रुपये दे रही है. दिल्ली, यूपी हो या कर्नाटक हर शहर में पब्लिक और ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिले. आज जो भी भारत में निर्माण हो रहा है, उसमें नागरिक सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. ऑफिस जाने वालों को मेट्रो या नमो भारत जैसे स्ट्रक्चर बहुत मायने रखते हैं.
रैपिड रेल में होंगी ये विशेषताएं
देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना लाई गई है. RRTS एक नई रेल-आधारित, सैमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली कम्यूटर ट्रांजिट प्रणाली है. यह दिल्ली एनसीआर के लोगों को क्षेत्र में निर्बाध रूप से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगा.
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कुल आठ RRTS कॉरिडोर की पहचान की गई है, जिनमें से तीन कॉरिडोर को चरण- I में तैयार किया जाना है. जिसमें दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर, और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल है.
- RapidX मेट्रो की तरह पूरी तरह से वातानुकूलित होगी. इसे सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई 2x2 ट्रांसवर्स सीट, खड़े होकर यात्रा करने के लिए पर्याप्त स्थान, लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप / मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप, जैसी कई सुविधाएं होंगी.
ट्रेन का किराया कितना होगा?
रैपिडएक्स ट्रेन में अभी 20 रुपये से 100 रुपये तक किराया होगा. रैपिडएक्स के स्टेंडर्ड क्लास में किराया 20 रुपये से शुरू होगा. वहीं, प्रीमियम क्लास में मिनिमम किराया 40 रुपये होगा. स्टेंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 50 रुपए जबकि प्रीमियम क्लास में इसी दूरी तक साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 100 रुपये होगा. एनसीआरटीसी ने कहा कि 90 सेमी से कम हाइट वाले बच्चे मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे और यात्री इसमें अपने साथ 25 किलो तक के सामान को साथ ले जा सकेंगे.