scorecardresearch
 

Vande Metro: देश को आज मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, जानिए रूट, टाइमिंग और किराया

वंदे मेट्रो ट्रेन का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 16 सितंबर को भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली 'वंदे मेट्रो' ट्रेन के साथ-साथ कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. जानिए रूट, टाइमिंग और किराया.

Advertisement
X
Vande Metro route
Vande Metro route

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 16 सितंबर को अहमदाबाद दौरे पर हैं. पीएम भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली 'वंदे मेट्रो' सेवा की शुरुआत करने के साथ ही कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा के दूसरे फेज का शुभारंभ करेंगे और वंदे मेट्रो की सवारी करेंगे. तो चलिए जानते हैं रूट, टाइमिंग और किराया.

Advertisement

क्या होगा वंदे मेट्रो का रूट? 
पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने वाली वंदे मेट्रो कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापट्टनम सहित कई रूट्स पर चलेंगी. पीएमओ की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी. मेट्रो का यह रूट अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगा. मुसाफिर मात्र 35 रुपये की लागत पर एक घंटे के भीतर अहमदाबाद के वासना एपीएमसी से गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी पहुंच सकते हैं.

गांधीनगर के आठ स्टेशनों पर चलेगी ये मेट्रो
ये मेट्रो ट्रेन अहमदाबाद के मोटेरा से गांधीनगर तक मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. एक चरण का एक कॉरिडोर गिफ्ट सिटी तक जाएगा. जो 21 किलोमीटर तक का है. जो शुरुआत में गांधीनगर के आठ स्टेशनों पर मेट्रो चलेगी. आने वाले समय में मेट्रो सचिवालय, अक्षरधाम, पुराने सचिवालय, सेक्टर 16, सेक्टर 24 और महात्मा मंदिर तक जाएगी.

Advertisement

यहां जानिए क्या होगी टाइमिंग
पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो सर्विस 9 स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी. यह 5.45 घंटे में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. अधिकारियों ने कहा कि यह भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी.

30,000 से अधिक लोगों को मिलेगा अपना घर 
पीएम मोदी आज अपने गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर पीएम गांधीनगर में री-इन्वेस्ट 2024 के चौथे संस्करण का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम आज 30 मेगावाट की सौर प्रणाली, कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन, कच्छ में 35 मेगावाट की बीईएसएस सोलर पीवी परियोजना और मोरबी और राजकोट में 220 किलोवोल्ट सब स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत 30,000 से अधिक घरों को मंजूरी देंगे और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी करेंगे, साथ ही पीएमएवाई योजना के तहत घरों के निर्माण का शुभारंभ भी करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement