scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Independence Day 2024 Speech Live: पीएम मोदी ने लाल किले पर 11वीं बार फहराया तिरंगा, जानें 98 मिनट के भाषण में क्या-क्या कहा

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 अगस्त 2024, 9:50 AM IST

Independence Day 2024: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया. उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम 40 करोड़ थे, तब हमने महासत्ता को हरा दिया था, आज तो हम 140 करोड़ हैं.

PM modi PM modi

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद देश को संबोधित करते हुए उन्होंने 98 मिनट का भाषण दिया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि जब हम 40 करोड़ थे, तब हमने महासत्ता को हरा दिया था. आज तो हम 140 करोड़ हैं.

संबोधन से पहले पीएम मोदी को स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी गई. समारोह में करीब 6000 स्पेशल अतिथियों को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

9:30 AM (7 महीने पहले)

कुछ लोग हैं, जो भारत का भला नहीं सोच सकते: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने कहा,'हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो प्रगति देख नहीं सकते, जो भारत का भला सोच नहीं सकते हैं. जब तक खुदका भला न हो तब तक उन्हें किसी का भला अच्छा नहीं लगता. देश को ऐसे लोगों से बचना होगा. ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई तीव्र गति से जारी रहेगी.'

ये भी पढ़ें: 'महिलाओं के खिलाफ राक्षसी कृत्य करने वाले दंडित हों...' लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
 

9:15 AM (7 महीने पहले)

'जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं...', बोले पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा,'हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की है. हमारे देश का एक वर्ग मानता है और उसमें सच्चाई भी है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं, वह सचमुच में एक प्रकार का कम्युनल सिविल कोड है. भेदभाव करने वाला सिविल कोड है. इसलिए अब देश में एक सेकुलर सिविल कोड होना चाहिए.'

9:08 AM (7 महीने पहले)

देश में हो सेकुलर सिविल कोड: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

समान नागरिक पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा कि देश में एक सेकुलर सिविल कोड होना चाहिए.

9:04 AM (7 महीने पहले)

कुछ लोग निराशावादी, बचकर रहें: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने कहा,'हमें गंभीरता से सोचना होगा. हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं, उसके प्रति जन सामान्य का आक्रोश है. इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा.'

Advertisement
8:55 AM (7 महीने पहले)

तैयारी कर रहे हैं 2036 का ओलंपिक भारत में हो: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'वो दिन दूर नहीं है, जब भारत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब होगा. विश्व के बहुत सारे उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं. मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आप निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति निर्धारित करें, कानून-व्यवस्था के संबंध में उन्हें आश्वासन दीजिए. राज्यों के बीच निवेशकों को अपनी तरफ खींचने के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. हम तैयारी कर रहे हैं कि 2036 का ओलंपिक भारत में हो.'

 

8:52 AM (7 महीने पहले)

सरकार का अभाव-प्रभाव ना हो: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने लाल किले से कहा,'मैंने सपना देखा है कि 2047 विकसित भारत के सपने में सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखल कम हो. जहां सरकार की जरूरत हो वहां अभाव न हो और सरकार का बिना कारण प्रभाव भी न हो.'

8:43 AM (7 महीने पहले)

राक्षसी कृत्य करने वाले दंडित हों: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों ही इशारों में कोलकाता में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर कांड मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की. उन्होंने कहा, 'महिलाओं के खिलाफ राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द दंडित किया जाना चाहिए.' हालांकि, उन्होंने अपने भाषण में कहीं भी इस घटना का जिक्र नहीं किया.

ये भी पढ़ें: '5 साल में मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ेंगी', लालकिले से PM मोदी का बड़ा ऐलान

8:24 AM (7 महीने पहले)

बैंकिंग सेक्टर में अनेक रिफॉर्म किए: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा,'बैंकिंग क्षेत्र में जो रिफॉर्म हुआ. आप सोचिए बैंकिंग सेक्टर का पहले क्या हाल था, ना विकास होता था, ना विस्तार होता था, ना विश्वास बढ़ता था. हमने बैंकिंग सेक्टर में अनेक रिफॉर्म किए. आज विश्व के सबसे मजबूत बैंकों में हमारे बैंकों ने अपना स्थान बनाया. जब बैंकिंग मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था की ताकत भी बढ़ती है.'

ये भी पढ़ें: प्राकृतिक आपदा से रिफॉर्म तक, लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

8:12 AM (7 महीने पहले)

सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो गर्व होता है: PM मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'विश्व में सबसे तेज गति से करोड़ों लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का काम हमारे देश में हुआ. कभी आतंकवादी हमारे देश में आकर हमें मारकर चले जाते थे, जब देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, जब देश की सेना एयर स्ट्राइक करती है तो देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है.'

ये भी पढ़ें: विकसित भारत के लिए देशभर से मिले क्या-क्या सुझाव? पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बताया

Advertisement
8:08 AM (7 महीने पहले)

यह भारत का स्वर्णिम कालखंड: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने कहा,'जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18 हजार गांव में समय सीमा के अंदर बिजली पहुंचाएंगे और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है. यह भारत का स्वर्णिम कालखंड है, यह मौका जाने नहीं देना है.'

ये भी पढ़ें: 14-15 अगस्त 1947 की रात की आंखों देखी और गुलाम से आजाद होते भारत की पहली सुबह की कहानी...

8:01 AM (7 महीने पहले)

हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा,'एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का है. अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है. हमारे रिफॉर्म राजनीतिक मजबूरी नहीं हैं. हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित हैं.'

 

7:54 AM (7 महीने पहले)

प्राकृतिक आपदा के कारण चिंताएं बढ़ीं: PM मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा,'इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.'

7:46 AM (7 महीने पहले)

आजादी के दीवानों को देश करता है नमन: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा,'आज शुभ घड़ी है. जब हम देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले और अपना जीवन समर्पित करने वाले आजादी के दीवानों को नमन कर रहे हैं. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं.' देश को प्रेरित करते हुए पीएम मोदी ने कहा जब हम 40 करोड़ थे, तब महासत्ता को हरा दिया, आज तो हम 140 करोड़ हैं.

 

7:41 AM (7 महीने पहले)

पीएम मोदी ने किया स्वतंत्रता सेनानियों को याद

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने कहा,'आज हम उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र देश दिया, हम आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण हम चिंतित हैं, कई लोगों ने अपने प्रियजनों, अपनी संपत्ति को खो दिया है, हम उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं.'

Advertisement
7:38 AM (7 महीने पहले)

पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया.

 

7:27 AM (7 महीने पहले)

पीएम मोदी ने किया गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. थोड़ी देर में वह लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और फिर देश को संबोधित करेंगे.

 

7:11 AM (7 महीने पहले)

पीएम मोदी ने किया बापू को नमन

Posted by :- akshay shrivastava

लाल किले पर तिरंगा फहराने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया. यहां से प्रधानमंत्री लाल किले के लिए रवाना हो गए हैं. थोड़ी देर में वह लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और  फिर देश को संबोधित करेंगे.

Image

7:02 AM (7 महीने पहले)

नितिन गडकरी लाल किले पर पहुंचे

Posted by :- akshay shrivastava

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे. पीएम मोदी आज सुबह लाल किले की प्राचीर से अपना स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करेंगे.

 

6:53 AM (7 महीने पहले)

पीएम मोदी ने देशवासियों की दी शुभकामनाएं

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने कहा,'सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!.'

 

Advertisement
6:25 AM (7 महीने पहले)

15 अगस्त की सुबह लाल किले पर शुरू हुईं स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां

Posted by :- Yogesh

 

5:32 AM (7 महीने पहले)

भारतीय ओलंपिक दल स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए लाल किला रवाना

Posted by :- Yogesh

 

5:27 AM (7 महीने पहले)

पारंपरिक पोशाक पहने करीब 2000 लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल

Posted by :- Yogesh

जानकारी के मुताबिक विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से पारंपरिक पोशाक पहने लगभग 2000 लोगों को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. रक्षा मंत्रालय द्वारा MyGov और आकाशवाणी के सहयोग से आयोजित अलग-अलग ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार विजेता भी इस समारोह का हिस्सा होंगे.

5:24 AM (7 महीने पहले)

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Posted by :- Yogesh

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली सहित देशभर के शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के कई इलाकों में 15 अगस्त को देखते हुए गाड़ियों और यात्रियों की चेकिंग की जा रही है.

 

5:20 AM (7 महीने पहले)

PM Modi Speech Live: लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब साढ़े सात बजे दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. यह पीएम मोदी का बतौर प्रधानमंत्री 11वां स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा. इस समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया है.

Advertisement
5:16 AM (7 महीने पहले)

15 अगस्त: देश आज मना रहा 78वां स्वतंत्रता दिवस

Posted by :- Yogesh

आज 15 अगस्त को देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस साल की थीम 'विकसित भारत@2047' रखी गई है. यह थीम 2047 तक विकसित भारत के लिए सरकार के दृष्टिकोण को दिखाती है.

Advertisement
Advertisement