प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' ज्वाइन कर लिया है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वामित्व वाला एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. ट्रंप अभी भी अपने तमाम स्पीच और पोस्ट एक्स की बजाय इसी प्लेफॉर्म पर पहले शेयर करते हैं.
ट्रुथ सोशल पर अपने पहले पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर आकर बहुत खुशी हुई और उन्होंने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ अपने तीन घंटे लंबे पूरे पॉडकास्ट इंटरव्यू को ट्रूथ पर साझा करने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी का पोस्ट
पीएम मोदी ने ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए कहा, कहा कि वह सभी "भावुक आवाज़ों" के साथ बातचीत करने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. रविवार को जारी किए गए फ्रिडमैन के साथ पूर्ण पॉडकास्ट को अपलोड करने के लिए अपने "मित्र" ट्रम्प को धन्यवाद देते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "मैंने अपनी जीवन यात्रा, भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दों और कई विषयों को कवर किया है."
इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी के पॉडकास्ट का यूट्यूब लिंक साझा किया. 2020 के चुनाव में जो बाइडेन से हारने के बाद उनके समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल पर हमला करने के बाद फेसबुक और एक्स समेत प्रमुख सोशल प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित किए जाने के बाद ट्रंप ने 2022 में ट्रुथ सोशल लॉन्च किया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति इस प्लेटफॉर्म पर बहुत सक्रिय हैं, अक्सर प्रमुख विकास और नीतिगत बदलावों के बारे में घोषणाएं करते रहते हैं. उन्होंने अपने पुनर्निर्वाचन अभियान के दौरान भी इस प्लेटफॉर्म का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें: मोदी को क्यों है पाकिस्तान से निराशा, चीन से उम्मीद और ट्रंप पर भरोसा?