प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली की अपनी एक दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इटली में उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. पीएम मोदी ने इटली से रवाना होते वक्त सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में एक बहुत ही अच्छा दिन रहा. विश्व नेताओं के साथ बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की."
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के लोगों और सरकार को उनके "गर्मजोशी से भरी मेहमाननवाजी" के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है, जो वैश्विक समुदाय को लाभ पहुंचाएं और आने वाली की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया बनाएं.
यह भी पढ़ें: क्यों वायरल हो रहा Joe Biden का वीडियो? G7 समिट में कुछ ऐसा करते दिखे अमेरिकी राष्ट्रपति
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र के नई दिल्ली के लिए रवाना होने के साथ ही इटली की सफल यात्रा संपन्न हो गई. इस यात्रा के दौरान जी7 मंच के तहत प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई और शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के साथ इटली की साझेदारी और गहरी हुई.
यह भी पढ़ें: हाल-चाल पूछा और फिर लगाया गले... G7 में पीएम मोदी ने की पोप फ्रांसिस से मुलाकात
इटली से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की. बता दें कि ट्रूडो ने दावा किया था कि पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंट शामिल थे. इसके बाद यह उनकी पहली आमने-सामने की मुलाकात थी.
इसके अलावा शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, इतालवी प्रीमियर जियोर्जिया मेलोनी, पोप फ्रांसिस और जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा सहित अन्य लोगों से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें: G7 समिट में पहुंचे PM मोदी, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने किया स्वागत
बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालने के बाद से मैक्रों के साथ यह मोदी की किसी अंतरराष्ट्रीय नेता के साथ पहली आधिकारिक द्विपक्षीय बैठक थी. भारत के अलावा, इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुलाया था.
यह भी पढ़ें: गाजा में मिले 4 इजरायली बंधकों के शव, G7 ने सीजफायर के लिए हमास पर बनाया दबाव