scorecardresearch
 

मन की बात: मोदी बोले- वैक्सीनेशन के बीच 'दवाई भी और कड़ाई भी' का ध्यान रखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki  Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया.  मन की बात कार्यक्रम का यह 80वां एपिसोड था. पीएम मोदी ने इस दौरान मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती के मौके पर याद किया.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेजर ध्यानचंद की जयंती पर पीएम ने उन्हें किया याद
  • कोरोना के मद्देनजर एहतियात बरतने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki  Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का यह 80वां एपिसोड था. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के शुरुआत में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें याद किया.

Advertisement

 पीएम मोदी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की आत्मा जहां भी होगी, प्रसन्न होगी क्योंकि दुनिया में भारत की हॉकी डंका ध्यानचंद की हॉकी स्टिक से बजा था और एक बार फिर भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने 41 साल बाद हॉकी में देश का नाम ऊंचा किया. उन्होंने कहा कि कितने ही पदक क्यों न मिल जाएं, लेकिन जब तक हॉकी में पदक नहीं मिलता भारत का कोई भी नागरिक विजय का आनंद नहीं ले सकता है और इस बार ओलंपिक में हॉकी का पदक मिला, चार दशक के बाद मिला.

युवाओं का मन बदल रहा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब खेल-कूद की बात होती है न, तो स्वाभाविक है हमारे सामने पूरी युवा पीढ़ी नजर आती है. और जब युवा पीढ़ी की तरफ गौर से देखते हैं कितना बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. युवा का मन बदल चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि आज का युवा मन बने बनाए रास्तों पर चलना नहीं चाहता है. वो नए रास्ते बनाना चाहता है. unknown जगह पर कदम रखना चाहता है. मंजिल भी नयी, लक्ष्य भी नए, राह भी नयी और चाह भी नयी, अरे एक बार मन में ठान लेता हैं न युवा, जी-जान से जुट जाता है. दिन-रात मेहनत कर रहा है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि हम देखते हैं, अभी कुछ समय पहले ही, भारत ने, अपने स्पेस सेक्टर को ओपन किया और देखते ही देखते युवा पीढ़ी ने उस मौके को पकड़ लिया और इसका लाभ उठाने के लिए कॉलेजों के स्टूडेंट्स, .यूनिवर्सिटी, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले नौजवान बढ़-चढ़ करके आगे आए हैं.

खेलों को बढ़ावा देने से ही भारत नई ऊंचाई हासिल करेगा

पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में खेल, खेल-कूद को लेकर खेल भावना अब रुकना नहीं है. इस मोमेंटम  को पारिवारिक जीवन में, सामाजिक जीवन में, राष्ट्र जीवन में स्थाई बनाना है, ऊर्जा से भर देना है, निरंतर नई ऊर्जा से भरना है. सबके प्रयास से ही भारत खेलों में वो ऊंचाई प्राप्त कर सकेगा, जिसका वो हकदार है. मेरे प्यारे नौजवानों, हमें इस अवसर का फायदा उठाते हुए अलग-अलग प्रकार के Sports में महारत भी हासिल करनी चाहिए. गांव-गांव खेलों की स्पर्धाएं निरंतर चलती रहनी चाहिए.

स्वच्छता पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सबके प्रयास हमें प्रेरणा देते हैं. हम यह जानते हैं जब भी स्वच्छ भारत का नाम आता है तो इंदौर का नाम आता ही आता है. इंदौर कई वर्षों से स्वच्छ भारत की रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट काल में मुझे स्वच्छता को लेकर जितनी बात होनी चाहिए थी, उसमें कुछ कमी रह गई. पीएम मोदी ने कहा कि इंदौर के नागरिकों ने नालियों को सीवर लाइंस से जोड़ा है. स्वच्छता अभियान भी चलाया है. इस वजह से सरस्वती और कान नदी में गिरने वाला गंदा पानी काफी कम हुआ है.

Advertisement

तमिलनाडु में कचरे से बन रही बिजली

पीएम मोदी ने बताया कि तमिलनाडु के शिवगंगा जिले की काजिरंगा पंचायत ने  वेस्ट से वेल्थ के मॉडल का उदाहरण पेश किया है. यहां पंचायत ने स्थानीय लोगों के साथ कचरे से बिजली बनाने का एक लोकल प्रोजेक्ट अपने गांव में लगाया है. पूरे गांव से कचरा एकत्रित होता है. उससे बिजली बनती है. बाद में बचे हुए प्रोडक्ट को कीटनाशक के तौर पर बेच दिया जाता है. यह हमारे देशवासियों को प्रेरित करता है.

संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार करने वालों की पीएम ने की तारीफ

हमारी संस्कृत भाषा सरस भी है, सरल भी है. संस्कृत अपने विचारों, अपने साहित्य के माध्यम से ये ज्ञान विज्ञान और राष्ट्र की एकता का भी पोषण करती है, उसे मजबूत करती है. संस्कृत साहित्य में मानवता और ज्ञान का ऐसा ही दिव्य दर्शन है जो किसी को भी आकर्षित कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी विरासत को बचाना और उन्हें आने वाली पीढ़ियों को बताना हमारा कर्तव्य है. इस दौरान उन्होंने गुजरात के रेडियो जॉकी ग्रुप की सदस्य आरजे गंगा, आरजे हेतल, आरजे गुरु व अन्य लोगों की तारीफ की जो संस्कृत भाषा का मान बढ़ाने में जुटे हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में ही विश्वकर्मा जयंती भी आने वाली है. भगवान विश्वकर्मा को हमारे यहा  विश्व की सृजन शक्ति का प्रतीक माना गया है. जो भी अपने कौशल से किसी वस्तु का निर्माण करता है, सृजन करता है, चाहे नो सिलाई-कढ़ाई हो, सॉफ्टवेयर हो या फिर सैटेलाइट ये सब भगवान विश्वकर्मा का प्रगटीकरण है.

Advertisement

दवाई भी कड़ाई भी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें एक बात और याद रखनी है, दवाई भी कड़ाई भी. देश में 62 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. फिर भी हमें सतर्कता रखनी है. और हां, हमेशा की तरह आप जब भी कुछ नया करें कुछ नया सोचों तो उसमें मुझे जरूर शामिल करिएगा. मुझे आपके पत्र और मैसेज का इंतजार रहेगा. आने वाले पर्वों की बधाई.

इससे पहले मन की बात कार्यक्रम के 79वें एपिसोड में पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर पूरा देश रोमांचित हो उठा था. उन्होंने दिहाड़ी मजदूर इसाक मुंडा की प्रशंसा की थी, जो एक यूट्यूबर बन गए हैं. मुंडा (35) ओडिशा के संबलपुर जिले के जुजुमुरा ब्लॉक के अंतर्गत बाबूपाली गांव के रहने वाले हैं. वह अब यूट्यूब स्टार बन गए हैं और लाखों रुपए कमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement