PM Narendra Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में नागरिकों में अपने दायित्वों का अहसास है. कोरोना के चलते लोग अनुशासन बरत रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में हर तरह के उत्सवों में लोग संयम बरत रहे हैं. इस बार गणेशोत्सव ऑनलाइन मनाया गया. देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है.
> प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी गेम बनाने की अपील करते हुए कहा कि खिलौना उद्योग में भारत की भागीदारी बढ़नी चाहिए.
> पीएम मोदी ने कहा कि आत्मविश्वास के साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. भारत के भी और भारत में भी कम्प्यूटर गेम बनने चाहिए. कम्प्यूटर गेम में भारत की थीम होनी चाहिए.
> पीएम मोदी ने कहा कि खिलौने जहां एक्टिविटी बढ़ाने वाले होते हैं वहीं आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं. खिलौने केवल मन ही नहीं बहलाते, खिलौने मन बनाते भी हैं और मकसद गढ़ने वाले भी होते हैं.
> हमारे देश में लोकल खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है. कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं, जो अच्छे खिलौने बनाने में महारत रखते हैं. भारत के कुछ क्षेत्र खिलौनों के केन्द्र के रूप में भी विकसित हो रहे हैं.
>पीएम मोदी ने कहा कि अब सभी के लिए लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने का समय है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं से कुछ नए प्रकार के अच्छी क्वालिटी वाले खिलौने बनाने की अपील की.
> पीएम मोदी ने कहा कि भारतीयों के इनोवेशन और सॉल्यूशन देने की क्षमता का लोहा हर कोई मानता है.
> शिक्षक दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा.
> पीएम मोदी ने कहा कि पोषण या न्यूट्रिशन का मतलब केवल इतना ही नहीं होता कि आप क्या खा रहे हैं, कितना खा रहे हैं या कितनी बार खा रहे हैं. पोषण मतलब है कि शरीर को कितने जरुरी पोषक तत्व मिल रहे हैं.
> पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना तभी हारेगा जब आप सुरक्षित रहेंगे. दो गज की दूरी, मास्क जरुरी है.
ये भी पढ़ें- मन की बात में पीएम मोदी की अपील- लोकल खिलौनों के लिए वोकल बनना है
पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का ये 68वां संस्करण था. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 26 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम के 67वें संस्करण के तहत देश को संबोधित किया था.
मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है. इसके साथ ही पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रसारण को ऑल इंडिया रेडियो के संबंधित क्षेत्रीय स्टेशनों पर भी सुना जा सकता है. वहीं, प्रसारण के दौरान आज तक के लाइव टीवी पर भी मन की बात को सुन सकते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हैं.
आजतक का लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें....
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन और कोरोना से जुड़ी कई खबरें आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. आजतक वेबसाइट पर देश-दुनिया से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बता दें कि देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लगातार देशवासियों से बात कर रहे हैं. देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. 7 सितंबर से मेट्रो शुरू होने जा रही है, लेकिन स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे.
गौरतलब है कि महामारी के बीच देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी हर बार कोरोना से बचने के लिए एहतियात बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ ही मास्क पहनने की अपील भी करते हैं.