प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 85वें और साल 2022 के पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने गणतन्त्र दिवस भी मनाया. दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झांकी देखी, उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है.
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश इन प्रयासों के जरिए अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन: प्रतिष्ठित कर रहा है. हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ही ‘National War Memorial’ पर प्रज्ज्वलित ज्योति को एक किया गया.
पीएम ने कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है. पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये हमारे देश के unsung heroes हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं.
पीएम ने कहा कि उत्तराखंड की बसंती देवी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जीया. मणिपुर की 77 साल की लौरेम्बम बीनो देवी दशकों से मणिपुर की Liba textile art का संरक्षण कर रही हैं. उन्हें भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.
उन्होंने कहा कि पद्म सम्मान पाने वाले एक और व्यक्ति हैं, श्रीमान अमाई महालिंगा नाइक. ये एक किसान है और कर्नाटक के रहने वाले हैं. उन्हें कुछ लोग Tunnel Man भी कहते हैं. इन्होंने खेती में ऐसे-ऐसे innovation किए हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाए.
एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने लिखा पत्र
पीएम ने कहा कि अमृत महोत्सव पर आप सब साथी मुझे ढेरों पत्र और message भेजते हैं, कई सुझाव भी देते हैं. इसी श्रृंखला में कुछ ऐसा हुआ है जो मेरे लिए अविस्मरणीय है. मुझे एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने अपने मन की बात पोस्ट कार्ड के जरिए लिखकर भेजी है. भारत की आजादी के अमृत महोत्सव का उत्साह केवल हमारे देश में ही नहीं है. मुझे भारत के मित्र देश क्रोएशिया से भी 75 पोस्टकार्ड मिले हैं.
पीएम ने कहा कि पिछले 22 सितम्बर को World Rhino Day के मौके पर तस्करों से जब्त किए गए 2400 से ज्यादा सींगो को जला दिया गया था. यह तस्करों के लिए एक सख्त संदेश था. भारतीय संस्कृति के विविध रंगों और आध्यात्मिक शक्ति ने हमेशा से दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर खींचा है.
युवा सोचें कितने Push-ups कर सकते हैं
उन्होंने कहा कि अपने युवाओं से एक प्रश्न करना चाहता हूं, अब सोचिए आप एक बार में कितने Push-ups कर सकते हैं. मैं जो बताने वाला हूं वो निश्चित रूप से आपको आश्चर्य से भर देगा. मणिपुर में 24 साल के युवा थौनाओजम निरंजॉय सिंह ने एक मिनट में 109 Push-ups का रिकॉर्ड बनाया है.
वहीं, कोरोना पर पीएम ने कहा कि कोरोना की नई wave से भारत बहुत सफलता के साथ लड़ रहा है. ये भी गर्व की बात है कि अब तक करीब-करीब साढ़े चार करोड़ बच्चों ने कोरोना Vaccine की dose ले ली है.
बता दें कि पिछले साल 26 दिसंबर को पीएम मोदी ने आखिरी बार 'मन की बात' कार्यक्रम का संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस समेत कई विषयों पर बात की थी. बता दें कि हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडिया, दूरदर्शन, एआईआर न्यूज व मोबाइल एप के माध्यम से सुना जा सकेगा.
LIVE: PM Shri @narendramodi's #MannKiBaat with the nation. https://t.co/ebw21djVfw
— BJP (@BJP4India) January 30, 2022
गौरतलब है कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी है. देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर शहीद दिवस मनाया जाता है. ऐसे में पीएम मोदी पहले बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद वह रेडियो के जरिए मन की बात कार्यक्रम से जुड़ें. प्रधानमंत्री के इस खास कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था.