लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी को 370+ सीटें जिताने के मिशन को लेकर चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी रैली कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि 7 मार्च को श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी मेगा रैली को संबोधित कर सकते हैं. इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.
धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कश्मीर का ये पहला दौरा होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अहम प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी कर सकते हैं. इसके साथ ही वो केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत कर सकते हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी को जम्मू के लिए 13,200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था. तब उन्होंने कहा था कि धारा 370 जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधा थी और बीजेपी सरकार ने इसे हटा दिया है.
उन्होंने कहा था, 'जिस सरकार की प्राथमिकता सिर्फ एक परिवार का कल्याण है, वो आम लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकती. मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि जम्मू-कश्मीर वंशवादी शासन से मुक्त हो रहा है.'
इस बीच सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना और बीजेपी महासचिव अशोक कौल ने गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं से मुलाकात भी की.
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेताओं ने हर लोकसभा सीट के लिए 4-4 नाम सुझाए हैं. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी जम्मू लोकसभा सीट से रविंदर रैना या मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा को टिकट दे सकती है. हालांकि, रविंदर रैना जम्मू की बजाय अनंतनाग सीट से लड़ना चाहते हैं.