बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 2024 के लिए चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सांसदों के साथ मीटिंग कर रहे हैं और उन्हें स्थानीय मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए कह रहे हैं. बुधवार को पीएम मोदी ने काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के एनडीए सांसदों के साथ मीटिंग की. इस दौरान मोदी ने कहा कि गरीब ही सबसे बड़ी जाति है.
पीएम मोदी ने सभी सांसदों को सलाह देते हुए कहा कि अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में कॉल सेंटर की स्थापना कर अपने कामों का प्रचार करें. इसके साथ ही उन्होंने सांसदों को विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए प्रोफेशनल सोशल मीडिया टीम रखने की सलाह दी, जिससे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा सरकार का काम पहुंचे और विपक्ष का भ्रम दूर किया जा सके.
सरकार के कामों का करें प्रचार: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद अपने क्षेत्रों में नए काम करवाने की जगह जो काम सरकार द्वारा किए गए है उनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें. उन्होंने कहा कि हमें गरीबों के लिए काम करना चाहिए. हमने अपनी विचारधारा के मुद्दे के आधार पर राम मंदिर बनाया है और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया है, लेकिन इन मुद्दों पर वोट नहीं मिलेंगे. वोट हमें गरीबों के लिए काम करने से मिलेंगे.
फ्रीबीज कल्चर का विरोध करें: PM मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि विपक्षी पार्टी के फ्रीबीज कल्चर का काउंटर करना चाहिए. इस कल्चर से देश का बड़ा नुकसान होगा. विपक्षी दलों ने गठबंधन तो कर लिया है, लेकिन एक भी दल के सांसद से पूछ लीजिए कि उनके गठबंधन I.N.D.I.A. का फुलफॉर्म क्या है तो कोई भी नहीं बता पाएगा. पीएम ने कहा कि दक्षिण भारत में सरकार की 9 साल की उपलब्धियां जाकर बताएं. खासकर दक्षिण भारत की उपलब्धियों का जिक्र करें. दक्षिण भारत में विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्य सरकारें भ्रष्टाचार का मॉडल हैं.
पश्चिमी यूपी के सांसदों के साथ कर चुके बैठक
इससे पहले 31 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिमी यूपी के सांसदों के साथ बैठक की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी यूपी के सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में लोकल मुद्दों पर बात करें. पीएम ने विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि चोला बदल चुका है लेकिन चरित्र वही है. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के इतिहास के बारे में बताया और सरकार के काम काज पर प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाएं और उन्हें बताएं. पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर के अलावा बहुत से काम हैं जिनको जनता के बीच लेकर जाना है.
'जनता के बीच अधिक से अधिक समय बिताएं सांसद'
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, चोला बदलने से कोई चरित्र नहीं बदलता है. इसलिए यूपीए तो यूपीए ही रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए के पास 10 साल का कुछ भी बताने के लिए नहीं हैं. यूपीए चरित्र पर कई दाग थे इसलिए उन्हें नाम बदलने की ज़रूरत पड़ी. उन्होंने सांसदों से कहा कि जनसंपर्क से समर्थन हासिल किया, जो कुछ भी किया वो ठीक हैं, लेकिन अब चुनाव का समय है. जनता के बीच में अधिक से अधिक समय बिताएं. अब शादी-विवाह और त्योहार का समय है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों के कार्यक्रम में जाएं.