scorecardresearch
 

Modi New Cabinet: मोदी के नए मंत्रियों ने संभाली कमान, पर सामने है 'आग का दरिया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रियों ने शुक्रवार को कमान तो संभाल ली, लेकिन वो भी इस बात को जानते हैं कि आगे का रास्ता आग के दरिया की तरह है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए मंत्रियों ने संभाला पदभार
  • उनके सामने कई चुनौतियां भी

आग का दरिया है. ये तब कहा जाता है, जब सामने कठिन चुनौतियों के बादल छाए हों. ये सिर्फ एक कहावत, शायरी या वाक्य नहीं है, बल्कि एक सार है ये समझाने के लिए कि रास्ते आसान नहीं हैं और इसीलिए इस वाक्य को हमने पीएम मोदी (PM Modi) के नए नवेले मंत्रियों (Ministers) के लिए लिखा है. पीएम मोदी की भारी भरकम टीम (Modi Team) ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने पहुंचे ज्यादातर मंत्री भरोसे से भरे हुए दिखे, लेकिन उन्हें भी मालूम है कि आगे आग का दरिया है.

Advertisement

1. अनुराग ठाकुरः सूचना प्रसारण मंत्रालय

अनुराग ठाकुर (फोटो-PTI)

सूचना प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) भी एक आग का दरिया ही था, जिससे जावडेकर (Prakash Javadekar) तो निकल गए, लेकिन प्रमोट होकर इस दरिया को पार कर जाने के इरादे से अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) आ गए. अनुराग ठाकुर ने कार्यभार संभाल लिया. सूचना प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, प्रकाश जावडेकर जैसे दिग्गजों ने संभाला उसकी जिम्मेदारी प्रमोशन मिलने के बाद अनुराग ठाकुर ने संभाली है. उनके कंधों पर कोरोना काल में सही जानकारी को जनता तक ले जाने और सरकार का रुख और उसके काम-काज की सही तस्वीर पेश करने की बड़ी जिम्मेदारी है.

2. किरन रिजिजूः कानून मंत्रालय

किरन रिजिजू (फोटो-PTI)

कानून मंत्रालय (Ministry of Law and Justice) के मुखिया रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) के पूर्व हो जाने के बाद किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) भी अपना पद संभालने पहुंचे इस भरोसे के साथ कि कानून की किताबों में चाहे जितने आग के दरिया हों वो सब पार कर जाएंगे.

Advertisement

3. अश्वनी वैष्णवः रेल और आईटी मंत्री

अश्वनी वैष्णव (फोटो-PTI)

रेल का चवन्नी भी किराया बढ़ जाए तो मुसाफिरों की चाल बदल जाती है, लेकिन यहां न तो किराया बढ़ा न मुसाफिरों की चाल बदली अलबत्ता रेलमंत्री बदल गए. और बदलकर आए हुए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कुर्सी संभाली तो भरोसे से भरे हुए थे कि रेल की चाल कमाल करेगी. 

रेलवे के साथ साथ अश्वनी वैष्णव को आईटी मंत्री (IT Minister) भी बनाया गया है. आईटी मंत्रालय (IT Ministry) और ट्विटर वाली चिड़िया के बीच चीख पुकार किसी से छिपी नहीं है. आईटी मंत्री रहते हुए रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर वाली चिड़िया को उड़ाने की कोशिश की थी, मगर चिड़िया ने चहकना बंद नहीं किया. अब नए वाले आईटी मंत्री आए हैं तो उन्होंने साफ कर दिया है कि सरकार का जो स्टैंड था, वही स्टैंड रहेगा. मतलब इस आग के दरिया को पार करने के लिए वो तैयार होकर आए हैं.

4. जी. किशन रेड्डीः पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय

जी . किशन रेड्डी (फोटो-PTI)

कोरोना ने पर्यटन को कैसे पस्त किया है, ये किसी से छिपा नहीं है, मगर पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनकर जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) आए तो भरोसा जताया कि सब अच्छा होगा, जो मोदी जी कहेंगे, वही होगा.

Advertisement

5. ज्योतिरादित्य सिंधियाः नागरिक उड्डयन मंत्रालय

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो-ANI)

ये किसी भी बेटे के लिए फख्र कीबात होती है कि गुजरे हुए दिनों में जो मंत्रालय उनके पिता ने संभाला हो, वही मंत्रालय वो खुद संभालें, तो पिता का अक्स बेटे की आंख में उतर आता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को भरोसा है कि जिम्मेदारी वाले इस आग के दरिया को वो पार करेंगे. 

6. मनसुख मांडवियाः स्वास्थ्य मंत्रालय

मनसुख मांडविया

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से देश अबतक दहशत में है. डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) तो लोगों के दिलों से ये दहशत नहीं निकाल सके, मगर अब मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) को जिम्मेदारी मिली है. मांडविया को सामने तीसरी लहर को रोकने के साथ साथ देश में संपूर्ण टीकाकरण का बहुत बडा काम है. वो इसे कैसे अंजाम देंगे ये तो वही बता सकते हैं. 

7. हरदीप सिंह पुरीः पेट्रोलियम मंत्रालय

हरदीप पुरी (फोटो-PTI)

ये कोई प्रयोग नहीं है, ये सिर्फ संयोग है कि जब नए नए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Singh Puri) अपने नए पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उसी वक्त पेट्रोल के दामों में फिर से उछाल आया, और उसी वक्त देश के अलग अलग शहरों में लोग पट्रोल डीजल के दामों (Petrol Diesel Price) को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. मंत्री बदल गए, मंत्रालय बल गया, मगर पेट्रोल का बढ़ना नहीं बदला. तेल की कीमतों के सामने पस्त हो जाने वाले पूर्व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) अब शिक्षा मंत्री हैं. इसे भी संयोग ही कहिए कि एक मंत्रालय से पस्त होकर भले आए हैं, मगर यहां चुनौतियां का पहाड़ ज्यादा बड़ा है.

Advertisement

(रिपोर्टः आजतक ब्यूरो)

 

Advertisement
Advertisement