प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में आईआईएम कैंपक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सीएम पटनायक को अपना मित्र बताया, जिसको लेकर कांग्रेस भड़क गई है. ओडिशा कांग्रेस प्रभारी अजॉय कुमार ने बीजेपी और बीजेडी को राजनीतिक साझेदार बताया है.
संबलपुर आईआईएम कैंपस का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, "मुख्यमंत्री, मेरे मित्र श्रीमान नवीन पटनायक जी." वहीं सीएम पटनायक ने भी पीएम मोदी को आदर दिया. उन्होंने पीएम मोदी को "माननीय प्रधान मंत्री जी" कहकर संबोधित किया. पटनायक ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर ओडिशा आने और आईआईएम संबलपुर के नए परिसर के उद्घाटन की शोभा बढ़ाने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया.
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि पीएम ने नवीन पटनायक और उनके करीबी सहयोगी वीके पांडियन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला. ओडिशा कांग्रेस प्रभारी अजॉय कुमार ने आरोप लगाया कि इससे साबित होता है कि बीजेडी और बीजेपी दोनों साथ हैं. इसीलिए हमने हाल ही में उनकी प्रतीकात्मक शादी का आयोजन किया. वे एक छिपे हुए गठबंधन में हैं और पांडियन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा करके बंधन स्थापित किया था. बीजेडी अब कोई अलग पार्टी नहीं है, यह अब बीजेपी बन गई है.
ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा, "उन्होंने (पीएम) संकेत दिया है कि कुछ पार्टियां विकास कार्यों का विरोध कर रही हैं. अब लोग देख सकते हैं कि अगर बीजेपी राज्य में सरकार बनाती है तो उनके लिए क्या किया जा सकता है."
पटनायक ने पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?
पटनायक ने कहा, "माननीय प्रधान मंत्री ने भारत के लिए एक नई दिशा निर्धारित की है और हम एक आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर हैं, हमारा प्रयास पूर्वी भारत का विनिर्माण केंद्र बनना है और मुझे यकीन है कि प्रधान मंत्री इसे हासिल करने के लिए सभी जरूरी सहयोग देंगे.''
पटनायक ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा, "आज, हम प्रथम विश्व उड़िया भाषा सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं और यह सौभाग्य की बात है कि भारतीय भाषाओं के प्रेमी प्रधानमंत्री ओडिशा में हमारे साथ हैं."