पद्म सम्मान पाने वालों के नामों का ऐलान हो चुका है. इस साल 119 शख्सियतों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, मौलाना वहीदुद्दीन खान, बीबी लाल, सुदर्शन साहू को पद्म विभूषण देने की घोषणा की गई है. वहीं, 16 हस्तियों को पद्म पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान करने का ऐलान हुआ है.
इस ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हमें उन सभी पर गर्व है, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारत राष्ट्र और मानवता के लिए काम करने वाली हस्तियों के योगदान को सम्मानित करता रहा है. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के इन असाधारण विभूतियों ने दूसरों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने का काम किया है.
We are proud of all those who have been conferred the Padma Awards. India cherishes their contribution to the nation and humanity at large. These exceptional individuals from different walks of life have brought qualitative changes in the lives of others. https://t.co/wYOU3wxavE
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2021
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत में परिवर्तन और विकास के वास्तविक प्रतीक के लिए बधाई. समाज में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए पूरा देश पद्म पुरस्कार पाने वालों को सलाम करता है.
Congratulations to the real icons of change and development in India who have been conferred the Padma Awards, the Highest Civilian Honour in the country. The whole country salutes them for bringing transformational change in society. #PadmaAwards
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 25, 2021
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पद्मभूषण और गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है. सुशील मोदी ने भी इस पर खुशी जाहिर की है.
पद्म विभूषण (7)
1. शिंजो आबे- पब्लिक अफेयर्स, जापान
2. एसपी बालासुब्रमण्यम (मरणोपरांत)-कला, तमिलनाडु
3. डॉक्टर बेले मोनप्पा हेगड़े- मेडिसिन, कर्नाटक
4. नरिंदर सिंह कपनी (मरणोपरांत)- साइंस एंड इंजीनियरिंग, USA
5. मौलाना वहीदुद्दीन खान - अध्यात्मवाद (Spiritualism), दिल्ली
6. बीबी लाल- पुरातत्वविद, दिल्ली
7. सुदर्शन साहू- कला, ओडिशा
पद्म भूषण (10)
8. कृष्णन नायर शांतकुमारी- कला, केरल
9. तरुण गोगोई (मरणोपरांत)- पब्लिक अफेयर्स, असम
10. चंद्रशेखर कंबरा- साहित्य एवं शिक्षा, कर्नाटक
11. सुमित्रा महाजन- पब्लिक अफेयर्स, मध्य प्रदेश
12. नृपेंद्र मिश्र, सिविल सर्विस, उत्तर प्रदेश
13. राम विलास पासवान (मरणोपरांत)- पब्लिक अफेयर्स, बिहार
14. केशुभाई पटेल (मरणोपरांत)- पब्लिक अफेयर्स, गुजरात
15. कल्बे सादिक (मरणोपरांत)- अध्यात्मवाद, उत्तर प्रदेश
16. रजनीकांत देवीदास, उद्योग, महाराष्ट्र
17. तरलोचन सिंह, पब्लिक अफेयर्स, हरियाणा