दुनिया भर में सोमवार को क्रिसमस का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईसाई समुदाय के सदस्यों के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.
इस कार्यक्रम में संचालकों ने पीएम का स्वागत करते हुए कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि प्रधानमंत्री का विजन सबका साथ, सबका विकास इसी तरह आगे बढ़ता रहे. इसी दौरान बच्चों ने क्रिसमस पर प्रेयर की भावविभोर प्रस्तुति भी दी.
पुराना है मेरा ईसाइयों से नाता: पीएम मोदी
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि फाउंडेशन में मुझे क्रिसमस मनाने का सुझाव रखा था. मेरा ईसाइयों के साथ बहुत पुराना नाता है. गुजरात में मैं जहां मणिनगर से चुनाव लड़ता था, वह ईसाइयों की काफी अच्छी आबादी है. हाल ही में मुझे पोप से मिलने का भी मौका मिला था. क्रिसमस वो दिन है, जिसमें दिन हम जीजस ने बर्थडे को सेलिब्रेट करते हैं, उनका जीवन लोगों के सीखाने को काफी मददगार है. उन्होंने ऐसे समाज बनाने का काम किया वो सबको एक जुटा करते हैं पवित्र बाइबल में कहा गया है कि हम अपने जीवन दूसरों की सेवा करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के चर्च में पहुंचे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रेयर में हुए शामिल
पीएम से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च पहुंचे थे और प्रेयर में शामिल हुए. वहां पादरी ने नड्डा की अगुवानी की और प्रभु यीश के बारे में जानकारी दी. नड्डा ने प्रभु यीशु मसीह से संबंधित झांकी भी देखी. बाद में नड्डा ने दान पात्र में पैसे रखे और प्रभु यीशु को नमन किया.