scorecardresearch
 

तमिलनाडु: सरकारी कार्यालय से जबरन हटाई गई PM मोदी की तस्वीर, देखें VIDEO

Tamil nadu Latest News: तमिलनाडु में एक बार फिर सरकारी कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटाने का मामला सामने आया है. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
सरकारी कार्यालय से पीएम मोदी की तस्वीर हटाते डीएमके समर्थक.
सरकारी कार्यालय से पीएम मोदी की तस्वीर हटाते डीएमके समर्थक.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेल्लोर टाउन पंचायत कार्यालय से पीएम की तस्वीर हटाई गई है
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाई थी पीएम की तस्वीर

तमिलनाडु में एक बार फिर सरकारी कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटाने का मामला सामने आया है. प्रदेश के कोयंबटूर जिले में एक वार्ड सदस्य ने वेल्लोर टाउन पंचायत कार्यालय से डीएमके समर्थक ने पीएम मोदी की तस्वीर को हटा दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कुछ वक्त पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वेल्लोर नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी के कमरे के अंदर पीएम मोदी की तस्वीर लगवाई थी. इसकी जानकारी जैसे ही वार्ड सदस्य कनगराज को मिली तो वह सीधे पंचायत कार्यालय पहुंचे. पंचायत कार्यालय पहुंचते ही वार्ड सदस्य कनगराज ने पदाधिकारी कक्ष से पीएम मोदी की फोटो हटाई और उसे टेबल पर रख दिया. देखें VIDEO...

वार्ड सदस्य द्वारा सरकारी कार्यलाय से पीएम मोदी की तस्वीर हटाए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कनगराज के खिलाफ पोथनूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कौन हैं कनगराज?
बता दें कि कनगराज ने निर्दलीय से चुनाव लड़ा था. निर्दलीय से चुनाव लड़ने के बाद वह जीत कर वार्ड सदस्य बने थे. चुनाव जीतने के बाद से ही कनगराज डीएमके का समर्थन करते रहे हैं.

Advertisement

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
तमिलनाडु में सरकार कार्यालय से पीएम मोदी की तस्वीर को हटाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले चेन्नई: राज्य के तंजावुर जिले स्थित एक सरकारी कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को जबरन हटवाया गया था.


 

Advertisement
Advertisement