scorecardresearch
 

'उन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईने को भी तोड़ देंगे...कांग्रेस पर पीएम मोदी का शायराना तंज

PM Modi Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य ये है कि आपमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

Advertisement
X
लोकसभा में PM मोदी.
लोकसभा में PM मोदी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PM ने अपने भाषण में कांग्रेस पर बोला जमकर हमला
  • कोरोना काल में कांग्रेस ने हद कर दी थी: PM मोदी

PM Modi Lok Sabha Speech: राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जवाब दिया. लोकसभा में इस दौरान विपक्षी दलों का शोर शराबा देखने को मिला. एक मौके पर इसका जवाब पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में देते हुए कहा, ''वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाओ, नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे. जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे, वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा, इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईने को भी तोड़ देंगे.''

Advertisement

PM ने सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की बार-बार रोकाटोकी को लेकर कहा, दुर्भाग्य यह है कि आप (कांग्रेस) में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है. देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग पहले पहचान गए, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं.

कांग्रेस पर किए प्रहार

पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस को राज्यों में उसका राजनीतिक पतन याद दिलाया. उन्होंने कहा कि पिछली बार 1988 में त्रिपुरा में वहां की जनता ने कांग्रेस को  वोट दिया था, करीब 34 साल पहले. यूपी, गुजरात, बिहार ने आखिरी बार 1985 में कांग्रेस के लिए वोट किया था, करीब 37 साल पहले. इसी तरह पश्चिम बंगाल के लोगों ने करीब 50 साल पहले 1972 में आपको पसंद किया था.

Advertisement

झारखंड में पिछले दरवाजे से घुसने की कोशिश

मोदी ने बताया कि नागालैंड के लोगों ने आखिरी बार 1998 में कांग्रेस के लिए वोट किया था, करीब 24 साल हो गए. ओडिशा ने 1995 में आपके लिए वोट किया था, सिर्फ 27 साल हुए आपको वहां एंट्री नहीं मिली. इसी तरह गोवा में 1994 में पूर्ण बहुमत के साथ आप जीते थे, 28 साल से गोवा ने आपको स्वीकार नहीं किया. यही नहीं, पीएम ने आगे कहा कि तमिलनाडु में 1962 में आखिरी बार आपको मौका मिला था. तेलंगाना बनाने का श्रेय लेते हैं, लेकिन वहां की जनता ने स्वीकार नहीं किया है. झारखंड को जन्म हुए 20 साल हो गए, वहां भी कांग्रेस की स्वाकारोक्ति नहीं है, पार्टी पिछले दरवाजे से घुसने का काम करती है.  

कांग्रेस ने हद कर दी

पीएम मोदी ने इस दौरान आगे कहा, इस कोरोना काल में कांग्रेस ने हद कर दी. पहली लहर के दौरान देश जब लॉकडाउन का पालन कर रहा था, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) दुनियाभर को सलाह देता था, सारे हेल्थ एक्सपर्ट कह रहे थे कि जो जहां है, वहीं पर रुके, तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशन पर खड़े रहकर मुंबई के श्रमिकों को जाने के लिए उनको टिकट दिया गया, लोगों को जाने के लिए प्रेरित किया गया.

Advertisement

कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी

पीएम ने कहा, बीते 2 सालों में 100 साल का सबसे बड़ा वैश्विक महामारी का संकट पूरी दुनिया की मानव जाति झेल रही है. जिन्होंने भारत के अतीत के आधार पर ही भारत को समझने का प्रयास किया, उनकों तो आशंका थी कि शायद भारत इतनी बड़ी लड़ाई नहीं लड़ पाएगा, खुद को बचा नहीं पाएगा. लेकिन आज मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी है. आज भारत शत प्रतिशत पहली डोज के लक्ष्य के निकट पहुंच रहा है और लगभग 80% सेकंड डोज का पड़ाव भी पूरा कर लिया है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement