मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है. रविवार शाम को नरेंद्र मोदी ने कुल 71 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. इसके 24 घंटे बाद सोमवार को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया गया है. जहां इस कैबिनेट की खास बात ये होगी कि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) मंत्रालयों में यथास्थिति रखी गई है तो वहीं, सरकार में जो सहयोगी दल शामिल हुए हैं, उन्हें भी कैबिनेट में जगह मिली है. एक नजर में देखिए, सहयोगी दलों में किए क्या मिला?
मोदी सरकार में सहयोगी दलों की बात करें तो सबसे पहले एच. डी. कुमारस्वामी का नाम आता है, जिन्हें भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री बनाया गया है. HAM प्रमुख जीतन राम मांझी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री बनाए गए हैं. टीडीपी से जुड़े युवा सांसद किंजरापु राममोहन नायडू अब नागरिक उड्डयन मंत्री बन गए हैं तो अनुप्रिया पटेल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
कैबिनेट मंत्री बने सहयोगी नेताओं के विभाग
जेडीएस
1. एच. डी. कुमारस्वामी - भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा
1. जीतन राम मांझी- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री
जनता दल (यूनाइटेड)
1. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह- पंचायती राज मंत्री तथा मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री
2. राम नाथ ठाकुर- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
लोक जनशक्ति पार्टी (Ramvilas) से ये बने मंत्री
1. चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
तेलगु देशम पार्टी
1. किंजरापु राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्री
2. डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी- ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री
शिवसेना (शिंदे गुट)
1. जाधव प्रतापराव गणपतराव- आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री.
राष्ट्रीय लोक दल
1. जयंत चौधरी- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया
1. रामदास अठावले- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
अपना दल (S)
1. अनुप्रिया पटेल- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री
यहां देखें कैबिनेट के मंत्रियों को कौन-कौन से मंत्रालय दिए गए-