महाकुंभ सुनते ही आपके दिमाग़ में क्या आता है? प्रयागराज? अधिकतर लोगों के साथ ऐसा ही होगा. आज से मध्यप्रदेश के भोपाल में एक महाकुंभ शुरू हो रहा है लेकिन ये जुटान धार्मिक नहीं राजनीतिक है. दरअसल बीजेपी हर 5 साल पर अपने कार्यकर्ताओं के इस महाकुंभ का आयोजन करती है. बीजेपी के नेता इस आयोजन में दस लाख लोगों के पहुँचने का अनुमान लगा रहे हैं. आज दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी होती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
मध्यप्रदेश में इसी बरस चुनाव भी हैं, ऐसे में इस आयोजन की भव्यता चुनावों से भी जोड़ कर देखी जा रही है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश बीजेपी के सभी बड़े नेता कल तक इन्हीं तैयारियों में व्यस्त थे. कई नेताओं की तस्वीरें भी आईं जिसमें वो खुद पोस्टर और बैनर लगाते दिख रहे हैं. पिछली बार ये सम्मेलन जब भोपाल में हुआ था तब यहाँ तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुटे थे. कार्यक्रमों की लिस्ट में जो लगभग तय माना जा रहा है वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन. सम्बोधन के बाद प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे. सीएम शिवराज इस दौरान कुछ योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं. भाजपा के इस महाकुंभ का चुनाव के मौसम में क्या महत्व है और इसका कितना असर पड़ता है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
_______
देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानी बीआरओ की खास भूमिका होती है. वो बॉर्डर के इलाकों तक सेना को पहुंचाने के लिए सड़क और टनल बनाते हैं. ये काम वैसे इलाकों में किए जाते हैं, जहां पर इंसान का पहुंचना मुश्किल होता है. बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टीनेंट राजीव चौधरी कल चंडीगढ़ में थे. वो बीआरओ की हिमांक एयर डिस्पैच यूनिट का इंस्पेक्शन करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बात की, वर्तमान सरकार की तारीफ की और पिछली सरकार की कमज़ोर इच्छाशक्ति को याद किया. उन्होंने ये भी बताया कि बीआरओ ने पिछले तीन साल में 295 सड़कों, पुलों, सुरंगों और हवाई क्षेत्रों का निर्माण किया है और कई विश्व रिकॉर्ड भी बनाए हैं और कुछ आगे भी बनाएंगे, मसलन लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची 3डी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. मौजूदा सरकार ने बीआरओ के लिए क्या अलग किया है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
______
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहली इनिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों ने रनों की बारिश की, फिर दूसरी इनिंग में सच में बारिश हुई. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट खोकर 50 ओवर में 399 रन बनाए, ये भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे में हाईएस्ट स्कोर है. अपनी बारी आने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो विकेट सस्ते में गवां दिए फिर बारिश के बाद उनके सामने 33 ओवर में 317 रनों का रिवाइज़ड स्कोर रखा गया. जिसे चेज़ करने में वो नाकाम रहे और 28.2 ओवर में 217 रनों पर ऑलआउट हो गए. भारत की ओर से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतकीय और के एल राहुल और सुर्य कुमार यादव ने अर्ध शतकीय पारी खेली. बॉलिंग की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए. श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. क्या 400 के स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलियन टीम ने घुटने टेक दिए या बारिश की वजह से मिला रिवाइज़ड स्कोर और ज़्यादा बड़ा हो गया और क्या इस जीत के बाद अब इंडियन टीम मैनजमेंट की सिरदर्दी बढ़ने वाली है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.