scorecardresearch
 

'अपना रिटायरमेंट प्लान देने RSS हेडक्वार्टर गए थे PM मोदी', बोले संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि शायद वह अपनी रिटायरमेंट एप्लिकेश जमा करने वहां गए हो. मेरी जानकारी में पिछले 10 से 11 साल में मोदी जी कभी आरएसएस के मुख्यालय नहीं गए. इस बार वह मोहन भागवत को कहने गए थे कि वह जा रहे हैं. 

Advertisement
X
संजय राउत (File Photo)
संजय राउत (File Photo)

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने सोमवार को बेहद सनसनीखेज बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का दौरा कर अपनी रिटायरमेंट योजनाओं के बारे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अवगत कराया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि शायद वह अपनी रिटायरमेंट एप्लिकेश जमा करने वहां गए हो. मेरी जानकारी में पिछले 10 से 11 साल में मोदी जी कभी आरएसएस के मुख्यालय नहीं गए. इस बार वह मोहन भागवत को कहने गए थे कि वह जा रहे हैं. 

राज्यसभा सांसद राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में ये भी दावा किया कि देश के अगले प्रधानमंत्री का चुनाव आरएसएस करेगी. राउत ने कहा कि आरएसएस अब राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व में बदलाव चाहती है. संघ ही अब अगले प्रधानमंत्री का चुनाव करेगा और वह महाराष्ट्र से होगा. मैं आरएसएस के बारे में दो चीजें समझा हूं. पहली, संगठन देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है और दूसरा मोदी जी का समय पूरा हो गया है और अब वह खुद बदलाव चाहते हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया था, जिसके एक दिन बाद राउत ने यह बयान दिया है. सबसे पहले पीएम मोदी ने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

पीएम मोदी ने माधव नेत्रालय की नई बिल्डिंग की आधारशिला रखते हुए संघ के कामों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय चेतना के लिए जो विचार 100 साल पहले संघ के रूप में बोया गया, वो आज महान वट वृक्ष के रूप में दुनिया के सामने हैं. ये आज भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को लगातार ऊर्जावान बना रहा है. स्वयंसेवक के लिए सेवा ही जीवन है. हम देव से देश, राम से राष्ट्र का मंत्र लेकर चल रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement