कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने रोड शो किया. इसके बाद कर्नाटक के बादामी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के लोग आज भी देश-दुनिया में भारत को Mother of Democracy कहने की हिम्मत नहीं करते, ये सिर्फ भारत के लोकतंत्र पर हमला करते हैं. पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यही गुलामी की मानसिकता है, जिससे आज भारत बाहर आ रहा है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी. वो तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी. कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है.
जनसभा में पीएम ने कहा, कर्नाटक का ये जोश, ये उमंग बता रही है कि यहां फिर एक बार डबल इंजन की सरकार तय है. कर्नाटक का ये चुनाव बीजेपी के लिए कर्नाटक की जनता लड़ रही है.
कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का ये कौन सा पंजा है जो 1 रुपये में से 85 पैसे खा जाता है? कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा. जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है.
हावेरी में भी जनसभा को किया संबोधित
इसके अलावा कर्नाटक के हावेरी में भी पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा, कांग्रेस की तुष्टिकरण और तालाबंदी की नीति-नीयत को कर्नाटक का एक-एक नागरिक भली-भांति जान गया है. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जो गाली-गलौज की, उससे ओबीसी हो, लिंगायत हो सब कोई नाराज है…गुस्से में है. इसलिए लोगों का गुस्सा अब संकल्प बन गया है. इसलिए कर्नाटक में हर गली-मोहल्ले से चारों तरफ एक ही आवाज गूंज रही है.
पीएम ने कहा, डबल इंजन की सरकार यहां हावेरी में नए मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज लाई, डबल इंजन सरकार की वजह से हावेरी यूनिवर्सिटी को करोड़ों रुपये मिले, डबल इंजन सरकार में हावेरी को नया मिल्क प्लांट भी मिला, डबल इंजन सरकार रोड, रेल… कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व निवेश कर रही है.