scorecardresearch
 

जहां रुका था PM मोदी का काफिला, वहीं तलब किए गए पंजाब के DIG-ADGP... केंद्र की जांच टीम ग्राउंड पर पहुंची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में जांच के लिए गृह मंत्रालय की टीम शुक्रवार को दिल्ली से फिरोजपुर पहुंची. इतना ही नहीं टीम उस स्थान पर भी गई, जहां पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक रुका था. इसी जगह पर टीम ने फिरोजपुर SSP और DIG को पूछताछ के लिए बुलाया. इतना ही नहीं गृह मंत्रालय की टीम ने पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को भी तलब किया है. उनसे BSF कैंप में पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी का काफिला बुधवार को फिरोजपुर में 15-20 तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था.
पीएम मोदी का काफिला बुधवार को फिरोजपुर में 15-20 तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला
  • फिरोजपुर पहुंची गृह मंत्रालय की टीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में जांच के लिए गृह मंत्रालय की टीम शुक्रवार को दिल्ली से फिरोजपुर पहुंची. इतना ही नहीं टीम उस स्थान पर भी गई, जहां पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक रुका था. इसी जगह पर टीम ने फिरोजपुर SSP और DIG को पूछताछ के लिए बुलाया. इतना ही नहीं गृह मंत्रालय की टीम ने पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को भी तलब किया है. उनसे BSF कैंप में पूछताछ की जाएगी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय की टीम पंजाब में पूछताछ के बाद वापस दिल्ली के लिए निकल चुकी है. बता दें कि गृह मंत्रालय की कमेटी में कैबिनेट सेक्रेटिएट में सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार को प्रमुख बनाया गया है. कमेटी में आईबी के जॉइंट डायरेक्टर बलबीर सिंह और एसपीजी के आईजी एस सुरेश शामिल हैं.

गृह मंत्रालय की कमेटी ने कुल 13 लोगों को तलब किया. जिन अधिकारियों को तलब किया है उनमें डीजीपी चट्टोपाध्याय के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जी नागेश्वर राव, एडीजीपी जितेंद्र जैन, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) पटियाला मुखविंदर सिंह चिन्ना, फिरोजपुर उप महानिरीक्षक इंद्रबीर सिंह, फरीदकोट के डीआईजी सुरजीत सिंह का नाम शामिल है. 

वहीं फिरोजपुर के उपायुक्त दविंदर सिंह, फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप हंस, मोगा के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल, कोटकपूरा के ड्यूटी मजिस्ट्रेट वरिंदर सिंह, लुधियाना के संयुक्त आयुक्त अंकुर महेंद्रू, बठिंडा के उपायुक्त एएसपी संधू, बठिंडा के एसएसपी अजय मलूजा और फिरोजपुर वीवीआईपी नियंत्रण कक्ष प्रभारी का भी नाम उन 13 लोगों में शामिल है.

Advertisement

ऐसे में बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन पर गृह मंत्रालय की टीम ने एसएसपी बठिंडा से पूछताछ की है. मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी बठिंडा को MHA की तरफ से कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. 

बता दें कि पीएम के रूट को जो काफिला एस्कॉर्ट कर रहा था उसमें पंजाब पुलिस की ज्यादातर बठिंडा की एस्कॉर्ट गाड़ियां थीं. जोकि आगे के रूट को लेकर जानकारी सीधा एसपीजी के साथ शेयर कर रही थीं.

इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज शुक्रवार को कहा कि प्राइम मिनिस्टर की यात्रा के दौरान जो घटना घटी है उसके लिए अफसरों पर तो कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जाना चाहिए. क्योंकि लोकतंत्र है और लोकतंत्र को जिंदा रखा जाना चाहिए. वह आज लंबी के गांव में दौरे के दौरान वीडियो से बात कर रहे थे.

पीएम की सुरक्षा में हुई थी चूक

पीएम मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर गए थे. यहां सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाते वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक लिया था. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला यहां 15-20 मिनट रुका रहा. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी. उधर, पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. 

सुप्रीम कोर्ट ने साझा जांच की दी सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य और केंद्र से इस मामले की जांच के लिए संयुक्त कमेटी बनाने की सलाह दी. दरअसल, केंद्र और पंजाब सरकार ने सुनवाई के दौरान एक दूसरे की जांच कमेटी पर सवाल उठाए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी रिकॉर्ड पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास सुरक्षित रखें जाएंगे. जांच में NIA भी शामिल होगी. अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

Advertisement

पंजाब सरकार ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट

पंजाब सरकार ने गुरुवार को देर रात अपना जवाब केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्य सचिव ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के कारणों का तथ्यों के साथ जवाब भेजा है. फिरोजपुर में पीएम सुरक्षा में जुटे सीनियर अफसरों से बात कर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे पंजाब में पीएम के दौरे का विरोध हो रहा था. विरोध और प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैयार किया गया था. कहा गया है कि प्रदर्शन अचानक हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement