प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में सेमीकॉन एक्सपो 2024 का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा,'भारत दुनिया का आठवां देश है, जहां सेमी कंडक्टर को लेकर ऐसा आयोजन किया जा रहा है. भारत में आने का यह सही समय है. जब मुश्किलें आ रही हों तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं. भारत आपको इंटीग्रेटेड सर्विस देता है.'
पीएम मोदी ने आगे कहा,'सरकार 85 ऐसे तकनीशियनों और इंजीनियरों को तैयार कर रही है, सेमीकंडक्टर के विशेषज्ञ होंगे. यह सिर्फ एक चिप की बात नहीं है. लाखों आकांक्षाओं की बात है. 'UPI' भी चिप का ही कमाल है. ये छोटा था चिप बड़े बड़े काम कर रहा है.'
प्रधानमंत्री ने कहा,'डिजिलॉकर से डिजियात्रा तक सब कुछ चिप का कमाल है. सेमीकंडक्टर उद्योग में अब तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर का निवेश किया जा चुका है. दुनिया की हर डिवाइस में मेड इन इंडिया चिप होगी, वही हमारा संकल्प है. दुनिया में सिलिकॉन कूटनीति चल रही है. एक दशक पहले हम मोबाइल इंपोर्ट करते थे, आज हम दुनिया में 2nd नंबर के एक्सपोर्टर हैं. इस दशक के अंत तक इलेक्ट्रॉनिक्स में 500 बिलियन की इंडस्ट्री होगी. 60 लाख नौकरियां भी आएंगी.'
दुनियाभर के दिग्गज होंगे शामिल
इस 3 दिन के आयोजन में भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और नीति को पेश किया जाएगा. इसका उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर के लिए वैश्विक केंद्र बनाना है. इसमें सेमीकंडक्टर फील्ड के दुनियाभर के दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी होगी. इसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक नेताओं, कंपनियां और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है.
कार्यक्रम में 836 प्रदर्शक और 50 हजार विजिटर भाग लेंगे. AI और 6G जैसी तकनीकों का बड़ा आयोजन होगा. आयोजन में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और वर्कशॉप का आयोजन भी होगा. सेमीकंडक्टर की अभी तक की यात्रा को भी दिखाया जाएगा. बता दें कि यूपी सरकार प्रदेश को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहती है.
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
एक्सपो को लेकर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी, जिसके तहत चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15 की तरफ डायवर्ट किया गया. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर परिवर्तित किया गया.
डायवर्ट किया ट्रैफिक
डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया गया. यह यातायात एम0पी0-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर गया.
ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे हैं तो...
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया. यह यातायात एम0पी0-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर डायवर्ट किया गया.
डबल सर्विस रोड पर डायवर्जन
सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया. यह यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गन्तव्य को गया.
> आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सका. परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूजपुर की ओर डायवर्ट किया गया.
> सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले यातायात को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया गया. यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सका. पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होकर सूरजपुर/ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले यातायात को पी-3 गोलचक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.