scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बनाया 'मॉनिटरिंग ग्रुप', योजनाओं का करेंगे रिव्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक निगरानी समूह का गठन किया है. सूत्रों के अनुसार, इस समूह का मुख्य काम मोदी सरकार द्वारा घोषित योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करना है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बना 'मॉनिटरिंग ग्रुप' (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बना 'मॉनिटरिंग ग्रुप' (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक निगरानी समूह का गठन किया है. सूत्रों के अनुसार, इस समूह का मुख्य काम मोदी सरकार द्वारा घोषित योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करना है. जानकारी के अनुसार, इस समूह की पहली बैठक 18 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें विभिन्न सचिवों ने भाग लिया था. इस ग्रुप की बैठक हर महीने होगी.

Advertisement

पिछली सरकारों में भी बना था ऐसा ग्रुप

सूत्रों ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने इस तरह का मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया हो. इससे पहले 2014 और 2019 में भी सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने अन्य केंद्रीय मंत्रियों को इसी तरह की जिम्मेदारी दी थी. इस ग्रुप का मकसद सरकार द्वारा घोषित योजनाओं की समीक्षा करना और उनकी खामियों के बारे में बताना है. जानकारी के अनुसार, इसको लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाती है. 

यह भी पढ़ें: MP bypolls 2024: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने क्यों कहा, बुधनी के लोगों तक पहुंचने के लिए टिकट जरूरी नहीं

बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 'मामा' के नाम से लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी मोदी सरकार 3.0 में जगह दी गई है और वो केंद्र में कृषि मंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

Advertisement

साल 1990 में पहली बार बुधनी से चुनाव जीतकर विधायक बने शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने नब्बे के दशक में अखिल भारतीय केशरिया वाहिनी के संयोजक के रूप में अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement