scorecardresearch
 

PAK पीएम शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री मोदी की बधाई, आतंकवाद पर नसीहत भी दी

पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. बधाई के साथ-साथ उन्होंने एक बड़ा सियासी संदेश भी दिया है जहां पर उनकी तरफ से आतंकवाद का मुद्दा उठा दिया गया है.

Advertisement
X
PAK पीएम शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री मोदी की बधाई
PAK पीएम शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री मोदी की बधाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान के 23वें पीएम बने शहबाज शरीफ
  • कश्मीर मुद्दे पर बोले- ये सुलझना बहुत जरूरी

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. बधाई के साथ-साथ पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि भारत भी शांति चाहता है जहां पर आतंक की कोई जगह ना हो. 

Advertisement

बधाई के साथ पीएम मोदी का सियासी संदेश

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर शहबाज शरीफ को बधाई. भारत शांति और स्थिरता चाहता है जहां पर आतंक के लिए कोई जगह ना हो. ऐसा होने पर हम विकास रूपी चुनौतियों पर जोर दे पाएंगे और अपने-अपने लोगों का भला कर पाएंगे. अब पीएम मोदी का ये ट्वीट इसलिए ज्यादा मायने रखता है क्योंकि उन्होंने बधाई देने के साथ-साथ आतंकवाद का मुद्दा भी उठा दिया है. उन्होंने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन पाकिस्तान के नए पीएम को स्पष्ट संदेश दिया है.

कश्मीर में जिस तरह से पाकिस्तान सुनियोजित आतंकवाद देखने को मिलता है, जिस तरह से पड़ोसी देश से दहशतगर्द आ घाटी का माहौल खराब करते हैं, पीएम ने साफ कहा है कि शांति और स्थिरता तभी संभव है जब आतंकवाद पर काबू पाया जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दा उठाया था. उन्होंने जोर देकर कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर समाधान के बाद ही शांति स्थापित की जा सकती है.

Advertisement

कश्मीर पर क्या बोले पाक पीएम?

पाक पीएम ने अपने बयान में कहा था कि भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण तीरीके से समाधान नहीं निकल जाता, ये संभव नहीं है. हम कश्मीरी लोगों को उनके हाथ पर नहीं छोड़ सकते हैं. कूटनीतिक तौर पर हम कश्मीरी लोगों को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे. अब जब पाक पीएम ने लगातार कश्मीर राग अलापा, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिना नाम लिए उन्हें बड़ा सियासी संदेश दे दिया.

पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति की बात करें तो वहां पर अब नई सरकार के नए कैबिनेट पर मंथन तेज हो गया है. ऐसी खबर है कि कैबिनेट में पीएमएल-एन के 12 मंत्रियों को जगह दी जा सकती है. वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 7 और जेयूआई-एफ को 4 मंत्रालय दिए जाएंगे. वहीं एमक्यूएम-पी के 2 और एएनपी, जम्हूरी वतन पार्टी और बलूचिस्तान अवामी पार्टी के एक-एक मंत्री कैबिनेट में शामिल होंगे. कहा तो ये भी जा रहा है कि बिलावल भुट्टो जरदारी अगले विदेश मंत्री हो सकते हैं.

 

Advertisement

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान को क्यों याद आए अटल बिहारी बाजपेयी?

Advertisement
Advertisement