scorecardresearch
 

'मूड ऑफ द नेशन' से शुरू... 'सो सॉरी' पर खत्म, पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा 'मैं 2029 की तैयारी नहीं बल्कि 2047 (विकसित भारत का लक्ष्य) के लिए लगा हूं.' कॉन्क्लेव में पीएम के संबोधन की खास बात रही कि उन्होंने आजतक के शो 'So Sorry' और सर्वे प्रोग्राम 'MOTN: Mood of The Nation' का जिक्र किया. इन्होंने इन दोनों प्रोग्राम के नाम को अपने भाषण की ही पंक्तियों के तौर पर सामने रखा था.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को किया संबोधित
पीएम मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 के ग्रैंड फिनाले के मंच से संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और बताया कि कैसे उनकी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं 2029 की तैयारी नहीं बल्कि 2047 (विकसित भारत का लक्ष्य) के लिए लगा हूं. कॉन्क्लेव में पीएम के संबोधन की खास बातें रही, कि उन्होंने आजतक के शो 'So Sorry' और सर्वे प्रोग्राम 'MOTN: Mood of The Nation' का जिक्र किया. उन्होंने इन दोनों प्रोग्राम के नाम को अपने भाषण की ही पंक्तियों के तौर पर सामने रखा था.

Advertisement

'MOTN' पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि, 'जहां पूरी दुनिया अनिश्चिता के भंवर में फंसी हैं, उसमें एक भाव साफ है कि भारत तेज गति से विकास करता रहेगा. वह India Today Conclave 2024 के मंच से संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आज मूड ऑफ द नेशन विकसित भारत के निर्माण का है.' बता दें कि 'मूड ऑफ द नेशन' आजतक द्वारा कराए जाने वाली ही सर्वे है. इस सर्वे के जरिए देश में सत्ता और उसके प्रति नागरिकों का क्या रुख है, और जनता अपने नेताओं-राजनीतिक दलों के बारे में क्या सोच रही है, उसका एक खाका सामने रखती है.  

So Sorry का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में So Sorry शो का भी जिक्र किया. वह भ्रष्टाचार को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस रहा. बीते 10 वर्षों में 4700 केस पीएमएलए के तहत दर्ज हुए हैं. दस वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये तक की संपत्ति अटैच की गई है. ईडी ने टेरर फाइनेंसिंग, साइबर क्राइम से जुड़े बहुत से अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये हम कर पाए हैं. जब इतनी तेज कार्रवाई होगी, कुछ लोगों के पेट में दर्द तो होगा ही, इसलिए ये लोग मोदी को गाली देने का अभियान चला रहे हैं. देश भी देख रहा है कि इन लोगों की नीति, नीयत, निष्ठा सवालों के घेरे में है. ऐसे लोगों के देख साफ-साफ कह रहा है So Sorry.

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
1. पुराने कानून समाप्त किएः पीएम मोदी
'पिछले 10 साल में 1500 से ज्यादा पुराने कानून समाप्त किए हैं, इनमें से कितने कानून अंग्रेजों के समय में बने हुए थे, लोगों के जीवन में सरकार का दबाव भी नहीं और अभाव भी नहीं होना चाहिए.

Advertisement

2. विकसित भारत के निर्माण का देश का मूड
'जहां पूरी दुनिया अनिश्चिता के भंवर में फंसी हैं, उसमें एक भाव साफ है कि भारत तेज गति से विकास करता रहेगा. आज मूड ऑफ द नेशन विकसित भारत के निर्माण का है.

3. स्टार्ट अप का जिक्र
स्टार्ट अप का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, '10 साल पहले तक कुछ सौ ही स्टार्टअप्स होते थे और आज करीब सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं, लेकिन भारत की स्टार्टअप क्रांति की पहचान सिर्फ इतनी ही नहीं होती थी. स्टार्ट अप मतलब बेंगलुरु 600 जिलों में स्टार्टअप होना, यानि टीयर 2 और 3 शहरों के नौजवान स्टार्ट अप क्रांति की अगुवाई कर रहे हैं. छोटे शहरों के युवाओं ने भारत की स्टार्ट अप क्रांति को नई गति दी.

4. पीएम स्वनिधि से हुआ स्ट्रीट वेंडर्स को फायदाः पीएम मोदी 
पीएम स्वनिधि, योजना से स्ट्रीट वेंडर को सस्ता और आसान लोन बिना गारंटी के मिला है. इसके पीछे का कारण है कि मेरी जिंदगी का जो तजुर्बा है, मैंने गरीबों की अमीरी भी देखी है और अमीरों की गरीबी भी देखी है. मेरा सपना था कि स्ट्रीट वेंडर को मदद करेंगे.

5. आयुष्मान भारत योजना का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, 'आयुष्मान भारत योजना के बारे में आपने सुना होगा. गांवों में आपने सुना होगा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर. हमने देश के गांवों में डेढ़ लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए हैं. कुछ लोगों की सारी परेशानी ये मंदिर में अटक जाएगी. ये मेरी परेशानी नहीं है. ये काम लगातार चल रहा है लेकिन इनकी हेडलाइन नहीं बनती है. इन मंदिरों में सामान्य टेस्ट तो होते ही हैं साथ ही डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों की शुरूआती जांच होती है. हम देश के गांव गरीब तक इस सेवा को पहुंचा रहे हैं.'

6. सहकारिता मंत्रालय पर कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा, 'सहकारिता मंत्रालय का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस मंत्रालय ने दुनिया की सबसे बड़ी स्टोरेज स्कीम शुरू किए. 2 लाख नए गोदाम बनेंगे, उसका किसान को फायदा ये होगा कि वो गोदाम में अपना माल रख सकता है और जिस दिन बाजार तेज होगा उस दिन वह अपना माल बेच सकेगा और उसे फायदा होगा.'

7. ईज ऑफ लिविंग पर भी बोले पीएम
पीएम मोदी ने कहा, 'पहले की सरकार के समय आपने ईज ऑफ लिविंग जैसे शब्द सुने ही नहीं होंगे. जो उस दौर में सक्षम थे वो सुविधाओं के सबसे बड़े हकदार बन गए थे... बीच में पिसता कौन था वो देश का सामान्य नागरिक जो आरके लक्ष्मण के कार्टूनों में झलकता है. इस कॉमन मैन की ईज ऑफ लिविंग को भी हमारी सरकार ने प्राथमिकता में रखा. पहले पासपोर्ट बनवाना हो तो औसतन पचास दिन लगते थे. आज एक पासपोर्ट औसतन 5-6 दिन में आपके घर पहुंच जाता है.

8. टैक्स पर क्या बोले पीएम
पीएम मोदी ने कहा, '2014 में दो लाख की सालाना आय पर इनकम टैक्स देना होता था, आज सात लाख की सालाना इनकम पाने वाले को एक रुपये का भी टैक्स नहीं देना पड़ता है.हमारी सरकार ने जो कदम उठाए हैं उसमें से देश के नागरिकों के ढाई लाख करोड़ रुपये बचे हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि पिछले 10 साल में रेलवे टिकटों में भी लाखों करोड़ का डिस्काउंट दिया.

9. स्वच्छ भारत अभियान भी लाभकारी
स्वच्छ भारत अभियान भी गरीब और मध्यम वर्ग के पैसे बचाने में सहायक हुआ है. यह गरीबों के हर साल 60 हजार करोड़ रुपये बचा रहा है. '

Advertisement

10. सपनों से आगे संकल्पः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'ये चुनाव का समय है. हमारी विपक्ष के साथी भी कागजों पर सपने बुनने पर बोले हैं. मोदी सपनों से आगे संकल्प लेकर चलता है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले पांच वर्ष भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाले होंगे. आने वाले पांच साल भारत के इंफ्रास्क्ट्रचर को नई दिशा देने वाले होंगे.. आने वाले पांच साल आप भारत के डिफेंस सेक्टर की नई ऊंचाईयां देखेंगे, आने वाले पांच साल में आप भारत मे समीकंडक्टर के क्षेत्र में क्रांति देखेंगे.. इन संकल्पों की सिद्धी के लिए मैं बहुत पहले ही काम कर चुका हूं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement